1

Gua (गुआ): पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुआ थाना (बड़ाजामदा ओपी) अंतर्गत वर्ष 2023 में दर्ज कांड संख्या 10/23 के तीन वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से निर्गत इस्तेहार का विधिवत तामिला करते चस्पया गया. इनके विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता रही है. साथ ही लंबे समय से फरार हैं.

गैंग्स ऑफ वासेपुर में ढोल नगाड़े लेकर पहुंची पुलिस, ढोल नगाड़ों के साथ प्रिंस खान के घर के बाहर चिपकाया कुर्की का इश्तेहार

इस्तेहार चस्पाते पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 395 भादवी, 17 CLA एक्ट एवं 10/13 UAP एक्ट शामिल हैं.

अपराध में शामिल अभियुक्तों में सोनाराम होनहांगा उर्फ चिंता नाग डुवार उर्फ सुदेश होनहांगा, पिताः स्व. कांडे होनहांगा, ग्राम थोलकोबाद बस्ती, डुमांगदिरी, थाना छोटानगरा. दुसरा लालु उर्फ लालजीत उर्फ जोन पूर्ति,पिता अंद्वियस पूर्ति,ग्राम धरनादिरी मुंडा टोला, थाना किरीबुरु एवं तीसरा सुबनी उर्फ सूरजमनी उर्फ लोलो चाम्पिया, पिता चुन्नू चाम्पिया, ग्राम लिपुंगा, थाना गुआ शामिल हैं. तीनों अभियुक्त जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं और लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस के अनुसार, इनके विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की जानकारी रही है.

http://5 वर्ष बाद हत्याकांड के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के चक्कर में युवक की हुई थी हत्या, भेजा गया जेल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version