गम्हरिया: टाटा-कांड्रा मार्ग पर रपचा मोड़ के समीप बीते रात तेज रप्तार छोटा हाथी वाहन के बीच सड़क पर पलट जाने से उस पर सवार पांच मज़दूर घायल हो गए। सभी घायल मज़दूरों को जेआरडीसीएल के एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
घायल मज़दूरों में करण सिंह मुंडा, गुरुपद मांझी, दुबराज मांझी, राजेश, तुलसी आदि शामिल हैं. बताया जाता है कि छोटा हाथी वाहन गम्हरिया के किसी कंपनी से गम्हरिया होते हुए ईचागढ़ की ओर जा रहा था. इसी क्रम में रपचा मोड़ के समीप सामने एक दोपहिया वाहन आ जाने के कारण अचानक ब्रेक लगाने से छोटा हाथी वाहन पलट गया.हालांकि छोटा हाथी के चपेट में आने से दोपहिया वाहन चालक बाल बाल बच गया.आसपास के ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद बीच सड़क से छोटा हाथी वाहन को उठाया गया और घायल मज़दूरों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया. इस घटना के बाद मजदूर को छोड़ कर चालक वाहन को लेकर घटना स्थल से फरार हो गया।