Chaibasa:- हाटगम्हरिया बाजार से लौट रहे ग्रामीणों से भरी टाटा मैजिक सान मृगलिंडी चौक के पास पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में वाहन में सवार लगभग 15 लोग घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें :- यात्री बस अनियंत्रित होकर टैंकर को मारी टक्कर, 20 से अधिक घायल, चालक की हुई मौत

दुर्घटना के बाद गाड़ी सीधी करते लोग

सभी घायलो का इलाज जगन्नाथपुर सामुदाय स्वस्थ्य केंद्र किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर ईलाज के लिए दस महिला पुरुष घायलो को चाईबासा रेफर किया गया. इस सबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्पताहिक हाट बाजार हाटगम्हरिया से सागरकट्टा के लिए करिब 18 लोग सवार होकर जा रहें थे उसी क्रम में छोटाहाथी अन्यत्रित होकर पलटी हो गई. 15 लोग घायल हो गए तथा सागरकट्टा का शुशिल महतो और बड़ापुनसिया का सुनिया सिंकु की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।बाद में घटना कि सुचना मालने पर सभी घायल को 108 व अन्य छोटा हाथी से जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र ईलाज के लिए लाया गया. जहां अस्पताल चिकित्सा प्रभारी जयश्री किरण और डाँ रामनाथ शर्मा सहित अस्पताल कर्मी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.

इधर, टोंटो पुलिस के द्वारा छोटा हाथी के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल सभी लोग सागरकट्टा गांव व आस पास टोला के हैं. इस मौके पर जगन्नाथपुर सामुदाय स्वस्थ्य केंद्र में जगन्नाथपुर डीएसपी इकुड़ डुंगडुंग, टोंटो प्रभारी सगेन मुर्मु, जगन्नाथपुर एसाई प्रभात रंजन सहित समाज सेवा मंजीत कोड़ा व कारण तिरिया द्बारा मदद किया गया. इस घटना में दो व्यक्ति सुशील महतो और सुनिया सिंकू की मौत घटनास्थल पर हो गई.

ये हुए घायल:-
मटिया सिंकु, सोमा सिंकु, गौविंद कुमार सिंकु, मैथली सिंकु, जयंती सिंकु, सहदेव बारिक, सोना दिग्गी,चांदनी कुजिया, मागिया सिंकु, लखन सिंकु, तुरी सिंकु,कौदमा सिंकु,रोया सिंकु,जानो सिंकु, बोंज बानरा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version