1

झींकपानी (Jhinkpani) :- सिंहपोखरिया-जगन्नाथपुर बाईपास सड़क पर टोंटो थाना क्षेत्र के राजंका तालाब के पास सड़क किनारे खड़ी टाटा मैजिक को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. कार के ठोकर मारने से टाटा मैजिक तालाब में पलट गई. वहीं तेज रफ्तार कार भी तालाब में पलट गई. दुर्घटना सोमवार शाम की है.

इसे भी पढ़ें :- हाटगम्हरिया में हुए भीषण दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से जिला विधिक प्राधिकरण ने किया संपर्क, मिलेगा क्षतिपूर्ति और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

दुर्घटना में घायल
दुर्घटना में घायल

दुर्घटना में कार में सवा जमशेदपुर के सोनारी निवासी मयंक बाल, आदित्यपुर निवासी आशीष कुमार मल्लिक व आदित्यपुर निवासी नंदकिशोर सिंह तीनों जख्मी हो गये. तीनों घायलों को एसीसी कंपनी के एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के पश्चात घायलों को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना में मयंक बाल का दाहिना पैर टूट गया है व कंधे व हाथ में चोट आयी है. आशीष कुमार मल्लिक के दोनों पैर टूट गया है. जबकि नंदकिशोर सिंह के सीने में चोट लगी है.

दुर्घटना के समय टाटा मैजिक संख्या जेएच 05 सीए 7211 राजंका तालाब के पास सड़क किनारे खड़ी थी. टाटा मैजिक को धोने के लिए तालाब ले जाया गया था. उसी दौरान नोवामुंडी से जमशेदपुर के लिए काफी तीव्र गति से जा रही सुजुकी प्रेशो कार संख्या जेएच 05 डीए 3453 ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन तालाब में गिरकर पलट गये. जिस समय दुर्घटना हुई उस समय टाटा मैजिक वाहन में कोई सवार नहीं था. जबकि कार सवार तीनों घायल हो गये. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा जोड़ापोखर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप को इसकी जानकारी दी.

दुर्घटना में घायल
दुर्घटना में घायल

स्थानीय लोगों के सहयोग से कार सवारों को वाहन से बाहर निकाला व पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप ने 108 एम्बुलेंस सेवा में संपर्क किया किन्तु कहीं और व्यस्त होने के कारण एसीसी प्रबंधन से बात कर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजवाया.

इसे भी पढ़ें :- http://Chaibasa : डायन बताकर हत्या करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version