Jamshedpur: टाटा मोटर्स प्लांट में शनिवार दोपहर 12:30 बजे टेस्टिंग ट्रैक पर हुए दुर्घटना में इलाज के क्रम में मृत ऑपरेटर अरुण कुमार के मौत मामले को लेकर रविवार को उप मुख्य कारखाना निरीक्षक मनीष सिन्हा ने प्लांट पहुंचकर घटनाक्रम की जांच की है. इन्होंने सुरक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए 48 घंटे के अंदर मामले से संबंधित सभी कागजातों को उपलब्ध करने का भी आदेश दिया है.

Adityapur RSB Extn: आरएसबी ग्रुप ऑफ कंपनी का विस्तार मेक्सिको तक ,औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम से मिले एसके बेहरा

बताया जाता है कि शनिवार दोपहर 12:35 बजे टाटा मोटर्स प्लांट स्थित टेस्टिंग ट्रैक पर एक विशेष वाहन चलाकर टेस्टिंग की जा रही थी इस बीच वाहन के चक्के में खराबी आने के बाद ऑपरेटर अरुण कुमार सीनियर मैनेजर अनिल कुमार के साथ मरम्मत कार्य कर रहे थे. तभी टेस्टिंग ट्रैक पर एक दूसरे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें ऑपरेटर अरुण कुमार के सिर में गंभीर चोट आई थी, जबकि मौके पर मौजूद सीनियर मैनेजर अनिल कुमार भी इस दुर्घटना में घायल हुए थे. कंपनी प्रबंधन द्वारा घायलों को पहले टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, स्थिति गंभीर होने पर उन्हें टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के क्रम में ऑपरेटर अरुण कुमार की मौत हो गई, जबकि अनिल कुमार इलाजरत है. उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

कारखाना अधिनियम के तहत हो सकती है दंडात्मक कार्रवाई

घटना के बाद जांच के संबंध में जानकारी देते हुए उप मुख्य कारखाना निरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा ने बताया है कि रविवार दोपहर इन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. जहां कंपनी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राहुल वाडिया से पूछताछ करते हुए उन्हें मामले से संबंधित सभी कागजातों को 48 घंटे के अंदर सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया है. उप मुख्य कारखाना निरीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में प्रबंधन से वाहन के हेल्थ सर्टिफिकेट, टेस्टिंग ट्रैक पर दूसरा वाहन चला रहे ड्राइवर के सर्टिफिकेट, ड्राइवर की मेडिकल जांच और टेस्टिंग ट्रैक में आने से पूर्व वाहनों जांच संबंधित सभी कागजातों की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि खामी पाए जाने पर कारखाना अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई होगी.

Gamharia laborer death: गम्हरिया एक्रोपॉली मेटल कंपनी में घायल मजदूर आकाश मंडल की मौत, परिजन को 8 लाख मुआवजा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version