Gamhariya: आजसू पार्टी की अनुषंगी इकाई अखिल झारखंड श्रमिक संघ संगठन की मजबूती को लेकर विगत 30 नवंबर से मेघा सदस्यता अभियान चला रही थी, जिसका समापन 15 दिसंबर को टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स गेट नंबर 1 के समक्ष संपन्न हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री और आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहीस ने टाटा कामगार यूनियन को फर्जी बताते हुए मान्यता रद्द करने की मांग की।

 

रामचंद्र सहिस, प्रधान महासचिव, आजसू
प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि अखिल झारखंड श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह बाबू के नेतृत्व में चले मेगा सदस्यता अभियान में कंपनी के 616 मजदूरों ने विधिवत सदस्यता ग्रहण की है .लिहाजा टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के मजदूरों का बहुमत श्रमिक संघ को प्राप्त है. ऐसे में टाटा कामगार यूनियन के फर्जी तरीके से गठन को रद्द करते हुए अखिल झारखंड श्रमिक संघ के यूनियन को मान्यता दी जानी चाहिए। इन्होंने बताया कि पूरे मामले से श्रमायुक्त को अवगत कराया गया है,और टाटा कामगार यूनियन के फर्जी तरीके से गठन प्रक्रिया को चुनौती देते हुए इसे रद्द कराया जाएगा.
मजदूर हित पहली प्राथमिकता: जसवीर सिंह “बाबू”
इस मौके पर अखिल झारखंड श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष जसवीर सिंह बाबू ने कहा कि कंपनी के मजदूरों का बड़ा तबका इनके साथ है. मजदूर हित में कार्य करना संघ की पहली प्राथमिकता. है बहुसंख्यक होने के बावजूद टाटा कामगार यूनियन को प्राथमिकता देना गलत है. पूरे मामले की श्रम आयुक्त द्वारा निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इस मौके पर केंद्रीय सचिव प्रो रविशंकर मौर्य, प्रधान सचिव दिल मोहन महतो, उपाध्यक्ष लखींद्र प्रधान,पंकज कुमार,संगठन सचिव कार्तिक दास,सचिव बिकेश पाल,दिनेश महतो,प्रखंड अध्यक्ष सुमन डे, प्रखंड उपाध्यक्ष भीम प्रधान, दुर्गा चरण महतो,प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार महतो,बदल महतो,सूरज सिंह,दीपक सिंह,रत्न मुंडा,कंपनी मजदूर सरोज परमाणिक,संतोष प्रसाद,गौतम नंदी,सोना राम सोरेन, मोयित हसदा,सुनील मुरमू,काजल दास,रंजन मुखी, आदि मौजूद थे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version