Saraikela :- जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत छोटा गम्हरिया पंचायत में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स अपने सीएसआर फंड से एक करोड़ की लागत से 10 हज़ार वर्ग फीट में आधुनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कराएगी. सोमवार को नवरात्र के शुभारंभ के साथ आयोजित शिलान्यास समारोह में मंत्री चंपई सोरेन ने भवन निर्माण की आधारशिला रखी.

 

एक करोड़ की लागत से बनने वाले इस आधुनिक सामुदायिक भवन में हॉल, किचन, स्कूल और इससे सटे खेलकूद का मैदान भी होगा. जिसका उपयोग स्थानीय गम्हरिया प्रखंड के लोग कर सकेंगे. गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कुल 4 पंचायत के 16 गांव के लोगों को इस सामुदायिक भवन का लाभ मिल सकेगा। समुदाय का आयोजन शादी-व्याह समेत अन्य आयोजनों के लिए या सामुदायिक भवन काफी उपयोगी साबित होगा. शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल मंत्री चंपई सोरेन ने इस पुनीत कार्य के लिए टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के प्रति आभार जताते हुए कहा कि, जमशेदपुर समेत पूरे देश के विकास में टाटा घराना अहम भूमिका अदा करता है. टाटा घराना द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा, साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को बेहतर तरीके से संपादित किया जाता है. इसका लाभ एक बड़ी आबादी को हमेशा से मिलता आया हैं. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि टाटा घराना इनके प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करता है, इससे पूर्व भी टाटा द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण सहियाओ को इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध कराया गया था.

टाटा स्टील झारखंड सरकार के साथ मिलकर मानसी प्रोजेक्ट पर कर रही कार्य

कार्यक्रम में मौजूद टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने बताया कि टाटा स्टील झारखंड सरकार के साथ मिलकर मानसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है. जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लगातार मिल रहा है. इन्होंने बताया कि अगले 1 वर्ष में यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से पूर्ण होगा. जो कि विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम हैं. कम्युनिटी हॉल संचालन के संबंध में वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने बताया कि भवन निर्माण के साथ ही रखरखाव को लेकर कमेटी बना दी जाएगी. जो आदित्यपुर समेत गम्हरिया क्षेत्र में पहले से बने सामुदायिक भवन का बेहतर संचालन कर रही है. आयोजित कार्यक्रम में टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स के प्रबंध निदेशक आशीष अनुपम, सरायकेला डीडीसी प्रवीण गागराई, सिविल एसडीओ रामकृष्ण कुमार, एडीसी सुबोध कुमार, समेत पंचायत क्षेत्र के मुखिया और वार्ड सदस्य भी शामिल रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version