Chaibasa :- टाटा स्टील की नोवामुंडी आयरन माइन (एनआईएम) को फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज (एफआईएमआई) द्वारा सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन के लिए वर्ष 2021-22 के लिए बाला गुलशन टंडन अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार 2 सितंबर, 2022 को नई दिल्ली में फिमी की 56वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) के दौरान दिया गया.
शिरीष शेखर चीफ नोवामुंडी टाटा स्टील और कमलेश महतो प्रेसिडेंट नोवामुंडी मजदूर यूनियन ने टाटा स्टील की ओर से भारत सरकार के खान मंत्रालय के सचिव आलोक टंडन से पुरस्कार प्राप्त किया. पुरस्कार समारोह के दौरान शिरीष शेखर, चीफ नोवामुंडी टाटा स्टील को भी सम्मानित किया गया. सस्टेनेबल माइनिंग के माध्यम से उत्कृष्टता प्राप्त करने में खदान की सहायता करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए एक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
यह मूल्यांकन और प्रस्तुति के आधार पर था जिसके बाद फीमी पुरस्कार 2021-22 के लिए जूरी समिति के निर्णय के बाद, एनआईएम को वर्ष 2021-22 के लिए बाला गुलशन टंडन एक्सीलेंस अवार्ड के लिए चुना गया.
उल्लेखनीय है कि जुलाई 2022 में टाटा स्टील की नोआमुंडी आयरन माइन को भी सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए लगातार छठे वर्ष 5-स्टार रेटिंग दी गई थी.