Novamundi :- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नोवामुंडी आयरन माइन टाटा स्टील ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर के सहयोग से आज चाईबासा में पर्यावरण जागरूकता सत्र और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।

नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा) चाईबासा चैप्टर द्वारा किया गया था। जिसका नेतृत्व कैसर परवेज, अध्यक्ष, इप्टा, चाईबासा और उपाध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, चाईबासा ने किया। प्रदर्शन चाईबासा के 4 प्रमुख जगहों जैसे बस स्टैंड, शाहिद पार्क, जुबली झील, और कोर्ट रोड में वॉच टॉवर के पास पर आयोजित किया गया था।

यह आयोजन इस वर्ष की विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की थीम ‘OnlyOneEarth’ पर आधारित था और नुक्कड़ नाटक विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों जैसे कि वनों की कटाई, एकल-उपयोग प्लास्टिक, वाहन के हॉर्न के कारण ध्वनि प्रदूषण एवं खराब अपशिष्ट प्रबंधन पर केंद्रित था। कार्यक्रम में आसपास के 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर सत्य प्रकाश, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी, जेएसपीसीबी क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, हेड इन्वॉयरन्मेंट, टाटा स्टील और मुकेश कुमार प्रसाद, सीनियर मैनेजर इन्वॉयरन्मेंट, नोवामुंडी, टाटा स्टील और जेएसपीसीबी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version