Jamshedpur (जमशेदपुर) : टाटा स्टील की नोआमुंडी आयरन माइन को कोलकाता में रविवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के तत्वावधान में अखिल भारतीय खान सुरक्षा संघ द्वारा आयोजित ‘माइन्स सेफ्टी अवार्ड-2024’ में “मेटल अबव ग्राउंड – लार्ज” श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील का इतिहास : टाटा स्टील (TISCO) के प्रवेश द्वार की

माइंस सेफ्टी अवार्ड 2024

यह पुरस्कार डीजीएमएस के महानिदेशक प्रभात कुमार द्वारा कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया.
पुरस्कार प्राप्त करने के दौरान नोआमुंडी आयरन माइन के प्रतिनिधि, अतुल कुमार भटनागर, जेनरल मैनेजर (ओएमक्यू), डी विजयेंद्र, एजेंट, नोआमुंडी आयरन माइन और अभय कुमार गुप्ता, हेड सेफ्टी (ओएमक्यू), उपस्थित थे.

झारखंड में स्थित नोआमुंडी आयरन माइन भारत की सबसे पुरानी खानों में से एक है और वर्तमान में अपना शताब्दी वर्ष मना रही है. यह सम्मान नोआमुंडी आयरन माइन में लागू उत्कृष्ट सुरक्षा मानकों और अभ्यासों को उजागर करती है.

इसे भी पढ़ें : http://टाटा स्टील ने 25वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह में छह पुरस्कार जीते

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version