Gua:- सेल गुआ महिला समिति (Sail Gua Mahila Samiti) के तत्वधान में समिति अंतर्गत सेवा रत संगीत, कराटे एवं नृत्य शिक्षकों को महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया. सम्मानित किए गए शिक्षकों में ड्राइंग टीचर निरंजन प्रसाद, संगीत तपस, नृत्य शिक्षक विनय, अक्षय व गुरमीत साथ साथ कराटे शिक्षिका पिंकी प्रसाद शामिल है.

उक्त अवसर पर महिला समिति अध्यक्षा किसने कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षकों की अहमियत पहले की तुलना में और भी ज्यादा बढ़ गई है. शिक्षकों के माध्यम से ही समाज के बुनियादी स्तर पर विकास की रूपरेखा तय की जा सकती है. मौके पर महिला समिति गुआ की जयश्री नंदकेओलयार, गीता दास, दीपा रॉय, निरुपमा दलाई की उपस्थिति कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version