Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा संप्रेक्षण गृह से 21 बच्चों के फरार होने के मामले की जाँच करने रांची से महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक चाईबासा पहुंची. इस दौरान उनके साथ जिला के वरीय अधिकारियों का एक दल भी साथ रहा. रांची से आयी निदेशक ने सभी पहलुओं से जांच पड़ताल की.
इसे भी पढ़ें : बाल सुधार गृह से सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला कर भागे 21 बाल बंदी
चाईबासा रिमांड होम में कल शाम को मेन गेट तोड़कर 21 बाल कैदी फरार हो गए. बाद में 04 बाल कैदी वापस लौटे. जबकि बाकी 17 बाल कैदियों की पुलिस खोजबीन कर रही है. इस मामले की जांच करने आज रांची से महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक समीरा एस भी चाईबासा रिमांड होम पहुंची हैं. अभी वे रिमांड होम में जिला के वरीय वरीय अधिकारियों के साथ मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं.
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जानकारी दी की अब तक फरार 21 बाल बंदी मे से 7 बाल बंदियों को वापस बाल सुधार गृह लाया गया है. जल्द ही सभी बचे बाल बंदियों को इंटेलिजेंस लगाया गया है, सूचना प्राप्त की जा रही है. जल्द ही सभी को वापस लाने की कोशिश की जा रही है. घटना घटित होने के बाद रांची से एवं जिले से अधिकारियों की टीम आज जांच पड़ताल कर रही है. सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच भी की जा रही है. जांच के उपरांत जो भी सच्चाई निकल के सामने आएगी. उसे पर संभावित कार्रवाई की जाएगी. कल 21 बच्चे भागे थे जिसमें 7 बच्चे वापस लाया गया है बाकी 414 बच्चों को भी लाने का प्रयास किया जा रहा है.
http://जमशेदपुर : घाघीडीह संप्रेक्षण गृह सह बाल सुधार गृह से तीन किशोर दिवार फांद कर फरार,