Chaibasa:- सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टोन्टो प्रखंड कार्यालय का कैंप कार्यालय अब सप्ताह में दो दिन पालीसाई में चलेगा. इस आशय की जानकारी विधायक दीपक बिरुवा ने दी.

दीपक बिरुवा ने कहा विगत 24 जनवरी को चाईबासा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने टोन्टो ग्रामीणों की समस्या रखते हुए टोन्टो प्रखंड कार्यालय को सप्ताह में दो दिन पालीसाई में कार्यालय कैंप शुरू कराने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया था. जिसके बाद सीएम ने स्थिति को समझते हुए जनहित में टोन्टो प्रखंड का अस्थायी कैंप कार्यालय चलाने को कहा था, अब पालीसाई में सप्ताह में दो दिन सोमवार और शनिवार को चलेगा.

जानकारी हो कि वर्तमान में ग्राम लिसिया में टोन्टो प्रखंड सह अंचल कार्यालय अवस्थित है. प्रखंड मुख्यालय से टोन्टो प्रखंड का तीन पंचायत बुंडुबंकी, रेंगड़ाहातु और टोन्टो लगभग 60-70 किमी दूर है. ये तीनो पंचायत भौगोलिक दृष्टिकोण से अलग थलग है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. ऐसे में उक्त क्षेत्र के बुजुर्ग, असहाय लोगों को पेंशन व अन्य जरूरी काम के लिए 60-70 किमी दूर आने जाने में काफी दिक्कत होती है. जहां आवागमन की भी समुचित व्यवस्था नहीं हो पाती है.

विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि जनहित में टोन्टो प्रखंड का अस्थायी कैंप कार्यालय अब पालीसाई में सप्ताह में दो दिन सोमवार और शनिवार को चलेगा. इसके अलावा गुदड़ी प्रखंड का अस्थायी कैंप कार्यालय लोढ़ाई में और बंदगांव प्रखंड का अस्थायी कैंप कार्यालय कराईकेला सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को संचालित होगा. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जनसमस्या को लेकर जनहित में सराहनीय एवं ऐतिहासिक निर्णय है.

टोन्टो के जिला परिषद सदस्य राज तुबिद ने कहा कि यह सराहनीय कदम है. इसके लिए मुख्यमंत्री और विधायक दीपक बिरुवा का आभार जताते हैं. जनहित में यह कैंप कार्यालय अतिआवश्यक था.

टोन्टो के बुधराम लागुरी ने कहा कि बुंडुबंकी, रेंगड़ाहातु और टोन्टो के लोगों की बहुत बड़ी समस्या दूर हो गई है. विधायक दीपक बिरुवा का प्रयास रंग लाया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version