Jamshedpur :- झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में रविवार की शाम दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और हंगामे के बीच युवकों में से किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पुलिस ने भी हवाई फायरिंग कर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को तितर-बितर करने का प्रयास किया. सरकार के निर्देश पर देर शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई.

इसे भी पढ़ें :- जमशेदपुर कोर्ट गेट नंबर 3 पर अपराधियों ने की फायरिंग, बाल बाल बचा गवाह

असामाजिक तत्वों ने दुकान और वाहनों में भी लगा दी आग

लेकिन, पत्थरबाजी के बाद असामाजिक तत्वों ने दुकान और वाहनों में भी आग लगा दी. इससे छह दुकानें और दो बाइक जल गयी. जबकि एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन और टाटास्टील की दो दमकल गाड़ी मंगायी गयी. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. करीब तीन घंटे तक चली पत्थरबाजी में एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने पत्थरबाजी व हंगामा कर रहे 50 से ज्यादा युवकों को एक धार्मिक स्थल से हिरासत में लिया है. उन्हें वज्र वाहन से थाना भेजा गया. क्षेत्र में तनाव का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने पर उपायुक्त विजया जाधव भी घटनास्थल पर पहुंचीं.

धारा 144 की घोषणा के बावजूद थम नहीं रही थी पत्थरबाजी
हंगामे के बीच एसडीओ पीयूष सिन्हा ने धारा 144 की घोषणा करते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी. बावजूद इसके पत्थरबाजी थम नहीं रही थी. पुलिस बार -बार पत्थरबाजों को खदेड़ रही थी, लेकिन पत्थरबाजी तेज होने पर पुलिस बैकफुट पर आ जा रही थी. लोग घर व छत से भी पत्थरबाजी कर रहे थे. रात नौ बजे रैफ की तीन कंपनी पहुंची. जिसके बाद रैफ व जिला पुलिस की टीम ने पत्थरबाजों को खदेड़ा व लाठी चार्ज किया. देर रात चाईबासा और सरायकेला से चार सौ फोर्स मंगाया गया. वहीं, जैप 6 के जवानों की भी तैनाती की गयी है. डीआइजी ने शहर के सभी क्षेत्र में फोर्स की तैनाती व गश्ती तेज करने तथा संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया है.

डीआइजी व कमिश्नर ने की समीक्षा
पत्थरबाजी की जानकारी मिलने पर कोल्हान डीआइजी अजय लिंडा और कमिश्नर मनोज कुमार रात में शहर पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त और एसएसपी से हालात की जानकारी ली. वहीं, शांति भंग करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

झंडे के बांस में मांस भरा पॉलिथीन बांधने से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों द्वारा कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 चौक पर लगे बजरंगबली के झंडे के बांस में मांस से भरा पॉलिथीन बांध दिया गया था. इसकी जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन जुट गये और इसका विरोध किया. दो घंटे तक हंगामा के बाद मामला शांत हुआ था.

बैठक के दौरान कर दिया पत्थरबाजी

रविवार को कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर 2 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक रखी गयी थी. शाम में सभी बैठक कर रहे थे. इसी बीच किसी ने उनलोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जब जबाव में उन लोगों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी की सूचना मिलने पर कदमा थाना की पुलिस पहुंची. कुछ ही देर में क्षेत्र में फोर्स की तैनाती हो गयी.

क्यूआरटी फोर्स की भी कर दी गई तैनाती

एसपी सिटी के विजय शंकर, एसडीओ पीयूष सिन्हा समेत डीएसपी कमल किशोर, अनिमेष गुप्ता और बिष्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, क्यूआरटी फोर्स की भी तैनाती कर दी गयी. पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे युवकों को खदेड़ा. जिसके बाद एक पक्ष के लोग एक धार्मिक स्थल में जाकर छुप गये, जबकि दूसरे पक्ष से युवक पत्थरबाजी करते रहे.

 

उपायुक्त ने शांति बनाये रखने की अपील की
जमशेदपुर उपायुक्त विजया जाधव ने लोगों से कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की जा रही है. प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रख रहा है. संबंधित क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. किसी भी तरह की असामाजिक हरकत के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जनता से अपील है कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें तथा शांति बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें.

इसे भी पढ़ें :- http://Adityapur Gamharia thief gang:आदित्यपुर – गम्हरिया में शेड तोड़ चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, दुकानों को बना रहे निशाना, देखें CCTV VIDEO

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version