चाईबासा | पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा प्रखंड में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार देर रात गोईलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोवा गांव में जंगली हाथी के हमले में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक और भय का माहौल व्याप्त है।
Elephant Attack in Chandil: जंगली हाथी का तांडव, लेटेमदा में ग्रामीण की कुचलकर दर्दनाक मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोवा गांव निवासी कुंदरा बहदा अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रहे थे। इसी दौरान देर रात एक जंगली हाथी गांव में घुस आया और झोपड़ी पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में कुंदरा बहदा, उसकी बेटी कोदमा बहदा तथा बेटे सामु बहदा को हाथी ने कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के समय कुंदरा बहदा की पत्नी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रही, जबकि उसकी एक अन्य बेटी जिंगी बहदा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे राउरकेला (ओडिशा) रेफर कर दिया है।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वन विभाग द्वारा मृतकों के परिजनों को तात्कालिक राहत के रूप में ₹20,000 की सहायता राशि प्रदान की गई है। साथ ही सरकारी मुआवजे से संबंधित आवश्यक कागजी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

