Adityapur : आरआईटी थाना क्षेत्र के एमआईजी कालोनी निवासी वरिष्ठ नागरिक कैलाश प्रसाद का मोबाइल फोन इसी साल 2 मार्च को गुम हो गया था. कैलाश प्रसाद आरआईटी थाना में शिकायत दर्ज करवाकर उम्मीद छोड़ दिया था की उनका खोया फोन अब कभी वापस मिल पाएगा. लेकिन पुलिस की सक्रियता और तकनीकी अनुसंधान से कैलाश प्रसाद का फोन पुलिस ने बीते 21 अक्तूबर को ढूंढ निकाला.

इसे भी पढ़ें :- Seraikela SP Surprise Raid: सरायकेला एसपी ने ड्राई डे पर NH-33 होटलो में की औचक छापेमारी

जिसके बाद आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने उनसे संपर्क कर फोन वापस कर दिया. फोन वापस मिलने के बाद वरिष्ठ नागरिक कैलाश प्रसाद इतने प्रसन्न हुए की उन्होंने एक आभार पत्र लिखकर गुरुवार को जियाडा भवन स्थित एसपी कैंप कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार से मिले और एक आभार पत्र उन्हे भेंट किया. उस आभार पत्र में कैलाश प्रसाद ने आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया.

एसपी को दिए पत्र में बुजुर्ग ने आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा और उनकी पूरी टीम को आभार प्रकट करते हुए बताया की सात माह बाद उनका फोन आरआईटी थानेदार और उनकी टीम का कठिन परिश्रम का परिणाम है. बुजुर्ग का अभिवादन पर सरायकेला एसपी डॉ. बिमल कुमार ने कहा की पुलिस की नौकरी आलोचनाओं से भरी होती है. क्योंकि हमारे पास लोग मुसीबत में आते है. हमारा फर्ज है की इन्हे न्याय दिलाने की. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा है की महिला, बुजुर्ग फरियादियो से सहानुभूति पूर्वक पेश आए और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर सुलझाने का प्रयास करें. दिवाली के पहले इस बुजुर्ग का खोया फोन ढूंढ कर पुलिस उन्हे वापस कर दिया. जिससे बुजुर्ग काफी प्रसन्न है.

इसे भी पढ़ें :- http://Saraikela SP station inspection: आरआइटी थाना पहुंचे एसपी , कहा हत्या समेंत संगीन मामलों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में कोताही बर्दाश्त नहीं

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version