Chaibasa :- जनजातीय मामले के केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह 3 दिनों के कोल्हान के दौरे पर हैं और योजनाओं की समीक्षा कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा लगातार सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा के कारण समीक्षा क्रम में ही उन्होंने पाया कि केंद्रीय सरकार की योजना सिंहभूम संसदीय जनजातीय बहुल क्षेत्र में हवा हवाई है. उक्त बातें पश्चिमी सिंहभूम कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्रनाथ ओझा ने कही.

उन्होंने कहा कि अब अपनी खीज और झेप मिटाने के लिए चक्रधरपुर में कल पत्रकारों के द्वारा ट्रेन इत्यादि सुविधाओं को लेकर पूछे जाने पर कहा कि स्थानीय सांसद समस्याओं को सदन में नहीं उठाती है. जो कि सरासर माननीय सांसद की कार्यशैली पर गलत इल्जाम है. पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी जनजातीय केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के द्वारा लगाए गए इल्जाम का कड़ी निंदा करता है.

उन्होंने कहा कि मंत्री को क्षेत्र के इतिहास भूगोल की जानकारी नहीं है, जनजातीय केंद्रीय राज्यमंत्री बताएं की सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में सांसद गीता कोड़ा के द्वारा 2019 से ही सदन में चाईबासा हाटगम्हरिया-बराईबुरु सड़क निर्माण की मांग रखी गई थी, जो अब तक धरातल पर क्यों नहीं उत्तरा. कोरोना काल में बंद किए गए ट्रेनों को चलाने की मांग भी सदन में सांसद गीता कोड़ा के द्वारा उठाया जा चुका है. परंतु अब तक ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से नहीं हो सका कुपोषण, बेरोजगारी, पलायन, वनोउपज, जैसी कई ज्वलंत समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया. इसके बावजूद दोहरी मानसिकता के शिकार केंद्र सरकार ने कभी भी कोल्हान की समस्याओं को सुलझाने में प्राथमिकता नहीं दिखाई. जिससे जनजातीय बहुल जिला आज भी पिछड़ा हुआ है. तथ्यों के बिना अध्ययन किए सांसद गीता कोड़ा पर मनगढ़ंत आरोप लगाना हास्य पद है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version