Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला समाहरणालय स्थित सभागार में अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में अपर उपायुक्त के द्वारा विगत बैठक से संबंधित कार्रवाई का बिंदुवार समीक्षा किया गया। बैठक में सूचित करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया गया कि अप्रैल 2022 से हिट एंड रन अंतर्गत मृतकों के आश्रितों हेतु निर्धारित मुआवजा राशि 25,000 रुपए को बढ़ाकर 2,00,000 रुपए एवं दुर्घटना में घायलों हेतु मुआवजा राशि 12,500 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए किया गया है।
यहां लगाए जायेंगे गति अवरोधक- बैठक के दौरान अपर उपायुक्त के द्वारा सड़क सुरक्षा के मद्देनजर कंडेनाला पूल पर टर्निंग बोर्ड और गार्ड वॉल, चक्रधरपुर से हार्ड गवारिया रोड पर बने गड्ढे को बारिश मौसम के पूर्व दुरुस्त करने, रेलवे ओवरब्रिज चाईबासा/ चक्रधरपुर/ पंड्रासाली के दोनों तरफ व सिलफोड़ी गांव के समीप गति अवरोधक लगाने, गांधी टोला रोड में स्पीड लिमिट बोर्ड एवं आनंद मार्ग स्कूल के सामने स्ट्रीट लाइट तथा स्पीड अवरोधक, घाटी वाले सड़क तथा तीखी मोड़ वाले स्थानों पर सोलर एलइडी टर्निंग साइन लगाने, सड़क पर अथवा सड़क किनारे रखे गए अनावश्यक वस्तु/ सूखे पेड़/ जर्जर बिजली पोल को हटाने सहित अन्य कार्यों को संपादित करने हेतु संबंधित कार्यकारी विभागों को निर्देशित किया गया।
विद्यालयों में “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” आधारित जागरूकता- इसके अलावा बैठक में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जिले के शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” आधारित जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ावा देने, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी आधारित काउंसलिंग करने, सेफ्टी डिवाइस जैसे- हेलमेट, सीट बेल्ट आदि जांच के लिए विशेष अभियान चलाने, हाईवे पर स्थित ढाबा, दुकान, नजदीकी गांव के ग्रामीणों को दुर्घटना संबंधित फर्स्ट एड प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने, दुर्घटना में तत्काल सेवा हेतु एंबुलेंस परिचालन को सुगम बनाने के अलावे जिले में घटित दुर्घटनाओं का आईआरएडी पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने हेतु भी सलंग्न पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
ये रहे उपस्थित:- इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के राजहंस, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय) सुधीर कुमार, सदर चाईबासा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित समिति के सदस्यों की उपस्थित रहे।