Chaibasa:- चाईबासा शहरी क्षेत्र में भालू के आने और लोगों के घायल करने के बाद से चाईबासा के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. तीसरे दिन भी वन विभाग के कर्मी भालू की तलाश में जुटे रहे, लेकिन अब तक भालू वन विभाग की पकड़ से बाहर है. जिस कारण लोग पिछले 3 दिनों से भय के साए में हैं. शहर के एक सीसीटीवी कैमरे में भालू की फुटेज मिलने के बाद से गांधी टोला के लोग काफी परेशान हैं. वन विभाग के कर्मी भी अपने स्तर से भालू को पकड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है.

हालांकि वन कर्मियों के द्वारा भालू को खोजने और पकड़ने का प्रयास जारी है लेकिन मौसम की मार भी इस अभियान को धीमा कर रही है वन विभाग अपनी ओर से योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है वन कर्मियों की माने तो कल नीमडीह क्षेत्र में भालू को देखा गया था क्षेत्र के एक सीसीटीवी फुटेज में भालू देखा गया है. जिस कारण क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. उसी अनुसार वन कर्मचारी कार्य में लगे हुए हैं.वन विभाग के द्वारा क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का भी काम किया जा रहा है लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.

भालू को पकड़ने के लिए लाया गया पिंजड़ा

 

प्रशिक्षु आईएफएस बेलाल अनवर ने बताया कि वन विभाग के द्वारा भालू को पकड़ने का हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग अपनी टीम के साथ कई तरह से काम कर रहा है वन विभाग की युवा टीम प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को सतर्क कर रही है. केज ( पिंजड़ा) और Tranqualization gun (जानवर को बेहोश करने वाली बंदूक) का प्रयोग कर भालू दिखते ही चलाया जाएगा. अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार भालू 11:30 बजे रात के बाद से लेकर सुबह 4:30 बजे तक एक्टिव रहता है इस दौरान लोग सावधानी बरतें अपने घरों में रहे और सतर्क रहें वन विभाग के द्वारा जारी की गई नंबरों पर सूचना अवश्य दें

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version