Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती कांग्रेस कार्यालय जगन्नाथपुर में मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष श्री ललित कुमार दोराईबुरु की अध्यक्षता में मनाई गई.

कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एक सशक्त सेनानी व नेता के रूप में उभरे थे. वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सानिध्य में अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ निरंतर लड़ते रहे। डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई. सम्मान से उन्हें ‘राजेंद्र बाबू’ कहकर भी पुकारा जाता था. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का सादा जीवन उच्च विचार लोगों के लिए प्रेरणादायक साबित होता है. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में सामाजिक प्रगति के प्रतीक डॉ. प्रसाद संविधान के मूल अधिकार, मूल कर्तव्य राज्य के नीति निदेशक और गरीबों के उत्थान के प्रति सदैव चिंतित रहा करते थे.

मौके पर कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु, प्रखंड उपाध्यक्ष विक्रम हेम्ब्रम, प्रखण्ड सचिव रोशन चंद्र पान, टोंटो प्रखण्ड उपाध्यक्ष राजेश पूर्ति, जिला महासचिव आबिद हुसैन, इंटक के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सूरज मुखी, इंटक के जेनरल सेक्रेटरी शाहरूख अली, मंडल अध्यक्ष मथुरा लगूरी , दिनेश प्रधान, वरिष्ठ कांग्रेसी रंजीत गागराई, रासिका लागुरी, राज बेहरा, जुगल किशोर सिंकू, शरफराज आलम, शाहिद अहमद, लोकनाथ पान, मनबोध लोहार, चन्द्रमोहन लागुरी, मानसिंह लागुरी, रघु देवगम आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version