चांडिल : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के सात कलाकार ओड़िशा में अघोरी नृत्य प्रस्तुत कर अपने गांव जाने के क्रम में एन एच 33 पर कांदरबेड़ा चौक के पास डिवाइडर से टकराकर पलटी गई। कार में चालक समेत सात कलाकार सवार थे। ईश्वर की कृपा है या कुदरत का करिश्मा। किसी सवारी को गंभीर चोट नहीं लगी है।
घटना के बाद चांडिल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर गाड़ी को अपने कब्जे में लिया। दुर्घटना पीड़ित कलाकार रवि शंकर विश्वकर्मा उर्फ रवि महाकाल ने कहा कि वे लोग ओड़िशा के कार्यक्रम में भगवान भोलेनाथ का “अघोरी नृत्य” की प्रस्तुति देकर लौट रहे थे। इस दौरान एक अन्य भारी वाहन की चपेट में आने से खुद को बचाने के क्रम में रिनॉल्ट का ट्रिबरकार संख्या यूपी 72 बीएस 3435 डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। उनका मानना है कि बाबा महाकाल के भक्त होने के कारण बाबा ने उन्हें बचा लिया ।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version