Chaibasa :- हाटगम्हरिया के नुरदा में 12 जुलाई 2023 की रात के अंधेरे में घर में सो रही शादीशुदा महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला दर्ज कराया गया था. इस दौरान पुलिस ने बारीकी से अनुसंधान किया जिसमें मामला ही झूठा निकला है. मेडिकल जांच में भी रेप पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म और जख्म की पुष्टि नहीं हुई है. महिला जख्मी महिला की कहानी सुनकर उसके भाई, भाभी और तीन अज्ञात पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. बनावटी कहानी में वह अपने घर से कुछ दूरी पर खेत में बेसुध पड़ी मिली थी. उसके मुंह में कपड़ा ढूंस कर हाथ पीछे कर बांध दिया गया था.

इसे भी पढ़ें :- महिला को घर में घुस कर जबरन उठा ले गए खेत में, किया सामूहिक दुष्कर्म

अनुसंधान करती पुलिस

सामुहिक दुष्कर्म के मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा काण्ड के त्वरित उदभेदन के लिए कई दिशा-निर्देश दिये गये उन निर्देशों का अनुपालन करते हुए काण्ड का अनुसंधान किया गया. अनुसंधान के क्रम में पीड़िता एवं पीड़िता के पति के बयान में आये तथ्यों पर तकनीकी एवं वैज्ञानिक तरीके से भी गंभीरता से जाँच की गयी. लेकिन किसी व्यक्ति की संलिप्ता नहीं पायी गयी. अनुसंधान के क्रम में पीड़िता के पति के बयान में विरोधाभाष पाये जाने पर उनके मोबाईल का कॉल डिटेल एवं मोबाईल में उपलब्ध फोटो का अवलोकन करने पर मोबाईल में महिला के गुप्तांगो का तीन-चार फोटो पाया गया. पीड़िता के पति के मोबाईल का कॉल डिटेल निकालकर उसके विश्लेषण से इस बात की पुष्टि हुई कि वह पुलिस को गुमराह कर रहे है. जब उन्हें उनके कॉल डिटेल को सामने रखकर पुछताछ किया गया तो पीड़िता के पति बुधन सिंह सिंकू ने स्वीकार किया कि उनके बड़े भाई के साथ जमीन बंटवारा एवं पूर्व के टाली खपड़ा को लेकर विवाद है. इसी विवाद के कारण घटना के एक सप्ताह पूर्व दोनो के पति पत्नी के बीच आपस में एक दुसरे को थप्पड़ मारे थे. चूँकि बड़े भाई की पत्नी टी०बी० की मरीज है. उसे उनकी पत्नी के द्वारा एक थप्पड़ मारा तो वे गिर गयी तो इस पर वे प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना गये थे. लेकिन थाना के बाहर ही उनसे समझौता हो गया कि ये अपनी भाभी का ईलाज करा देंगें तब ये अपनी भाभी का ईलाज कराने के लिए सदर अस्पताल चाईबासा ले गए. जहाँ बाद में उनसे ईलाज के लिए दस लाख रूपये की मांग की जा रही थी. इस पर उन्हें लगा कि पत्नी द्वारा मारे गये एक थप्पड़ का दस लाख रूपया कहाँ से देंगें. क्यू नहीं हम उनलोगों को झूठा रेप केस में फंसा देंगें तब ये दोनो पति-पत्नी आपस में निर्णय किये कि बड़े भाई एवं बहु को झुठा रेप केस में फंसा देंगें. कुछ बदनामी जरूर होगा लेकिन ये लोग और इन लोगों का बाल-बच्चा सुरक्षित रहेगा. इसी प्लानिंग के तहत घर में बड़े भाई एवं बहु को फंसाने की नियत से तीन अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध घर से उठाकर ले जाने एवं खेत में अर्द्ध नग्न कर रेप करने का झूठा केस दर्ज कराये थे. बाद में बड़े भाई एवं उसकी बहु के द्वारा रेप कराये जाने की बात कहकर उसे फंसा देंगें. पीड़िता के चिकित्सीय जाँच रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई कि पीड़िता के शरीर पर किसी प्रकार का जख्म नहीं पाया गया और ना ही कोई बाहरी शुक्राणु पाया गया है.

इसे भी पढ़ें :- http://Rape with minor – 3 रिश्तेदारों ने किया नाबालिक के साथ दुष्कर्म, 5 महीने बाद गर्भवती होने पर परिजनों को पता चला

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version