Novamundi:- विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर नोवामुंडी कॉलेज में कई तरह के प्रोग्राम कराए गए हैं। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के कई छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी सुनील चंद्र, कोल्हन यूनिवर्सिटी चाइबासा के कुल सचिव डॉ शेखर, टाटा स्टील ऑपरेशन हेड ओएमक्यू संजीव अथैया, मैनेजर टाटा स्टील जेएसआर हेड अशोक कुमार सोनी, महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डॉक्टर मनोजित विश्वास, महाविद्यालय के सचिव श्री पांडू सुरेंद्र, महाविद्यालय के शिक्षा वृद्धि निसार अहमद, उपस्थित थे।
महाविद्यालय हिंदी विभाग के प्रोफेसर लेखक साबिर हुसैन ने बताया कि इस नाटक में आने वाले पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त संसार सौंपेंगे, पर मंचन किया गया। नाटक डायरेक्टर रंजन साहू ने बताया कि इस नाटक में ऐसी कई संदेश निकल कर आती है। जो हमें अपने जीवन काल में अपनाने चाहिए। चार बाल्टी पानी हम कूलर में डाल देते हैं। लेकिन इन पौधों के बारे में कोई नहीं सोचता है। इस नाटक के माध्यम से जगह-जगह संदेश दिया जा रहा है कि हमें अधिक से अधिक वृक्ष रोपण करना चाहिए। ताकि इससे पर्यावरण सुरक्षित रहे पर्यावरण को मत करो नष्ट नहीं तो ऑक्सीजन लेने में होगा कष्ट और हमें आने वाले समय में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
इस नाटक को सफल बनाने में दिव्या रानी, रंजीता कुमारी रवि, नेहा यादव, परी गोप, राज गुप्ता, अमित कुमार, शिबू नायक, रोशन कुमार, पवन गोप, ने अपना सहयोग दिया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं और कॉलेज के छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version