The coach was raping minor girls, then used to threaten them and ask for nude photos

बेंगलुरु में बैडमिंटन कोच ने उसके यहां कोचिंग ले रही एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. सनसनीखेज मामला प्रकाश में आने के बाद बैडमिंटन कोच को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू की तो हैरान कर देने वाला तथ्य सामने आया.

कोच की मोबाइल से नाबालिक लड़कियों के न्यूड फोटो बरामद

बैडमिंटन कोच एक दो नहीं बल्कि अन्य आठ नाबालिक लड़कियों के साथ गलत कर रहा था.  गिरफ्तार बैडमिंटन कोच के मोबाइल से उन लड़कियों के न्यूड फोटो बरामद हुई है. बैडमिंटन कोच की गिरफ्तारी भी पीड़िता की एक भूल से संभव हो पाया है. बैडमिंटन कोच पीड़ित लड़की बैडमिंटन कोच से मिल रही धमकियों और ब्लैकमेलिंग के कारण दबाव में थी.

 

 

आरोपी बैडमिंटन कोच सुरेश बालाजी है, जिसे पुलिस ने  गिरफ्तार किया है. आरोपी सुरेश तमिलनाडु के हुलिमावु में बैडमिंटन कोचिंग केंद्र में ट्रेनर के रूप में कार्यरत था. पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेश पर एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का रूप है इस घटना में संभावना जताई जा रही है कि अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.

 

 

कैसे हुआ मामले का खुलासा

बैडमिंटन कोच के दबाव में नाबालिक लड़की ने अपनी दादी की फोन से गलती से कोच को अपनी न्यूड फोटोस भेज दी. इसके कुछ देर बाद उसकी दादी ने वह तस्वीर देखी और नाबालिक लड़की से जब पूछताछ किया तो सारा मामला खुल गया.

 

 

आरोपी ने नाबालिग को दे रखी थी धमकी

पुलिस की माने तो सुरेश बालाजी के पास नाबालिक लड़की 2 साल पहले कोचिंग क्लास ज्वाइन की थी इस नाबालिक लड़की को कोच अक्सर प्रशिक्षण के बहाने अपने घर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया है और इस संबंध में किसी को नहीं बताने के लिए धमकी भी दे रखी थी.

 

गिरफ्तार बैडमिंटन कोच सुरेश बालाजी के मोबाइल फोन से 13 से लेकर 16 साल की 8 लड़कियों के नग्न तस्वीर और वीडियो पुलिस ने बरामद किया है अनुसंधान करता पुलिस की माने तो कोचिंग सेंटर की कई नाबालिक लड़कियों को इसने निशाना बनाया था. सुरेश बालाजी को अभी 8 दिनों की पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ एवं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पीड़िताओं के बयान दर्ज किया जा चुके हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अनुसंधान जारी है, संभावना भी है कि बैडमिंटन कोच की गिरफ्तारी की खबर के बाद और पीड़ित भी सामने आएंगे.

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version