Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले की पूर्व जिला खेल पदाधिकारी और चाईबासा की बहू रूपा रानी तिर्की (Rupa Rani Tirki) ने कॉमन वेल्थ गेम्स में लॉन बॉल खेल में भारत की ओर से गोल्ड मेडल जीत कर अपना नाम ही नही बल्कि देश के साथ झारखंड राज्य व चाईबासा का नाम रौशन किया है. आज रूपा रानी तिर्की विश्वविख्यात हो गई हैं. रूपा रानी तिर्की चर्चित टीवी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जल्द ही नजर आएंगी.


चर्चित टीवी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की शूटिंग हो चुकी है. जिसमे रूपा रानी तिर्की के साथ मुक्केबाज निखत जरीन के साथ बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भी नजर आएंगी. इस सीजन के दूसरे एपिसोड में बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु, बाक्सर निखत जरीन के साथ लॉन बॉल खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की भी नजर आयेंगी.

रूपा रानी तिर्की ने कहा कि देश में हर जगह काफी गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया जा रहा है. जिसे लेकर मैं काफी खुश हूं. चर्चित कपिल शर्मा शो में मैं दूसरे एपिसोड में नजर आऊंगी. मेरे साथ भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, राष्ट्रमंडल खेल में बाक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली निखत जरीन के साथ मैं भी नजर आऊंगी.

उन्होंने बताया कि कपिल शर्मा शो के लिए आमंत्रण मिला. इसको लेकर काफी उत्साहित हूं. बहुत मजा आया, सभी ने बहुत प्रोत्साहित किया. अच्छी शूटिंग हुई है. पूरे देश का प्यार मिल रहा है. इसके लिए गर्व महसूस कर रही हूं. अपना दूसरा घर चाईबासा में भी शहर के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया जिसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगी. रुपा ने कहा कि राष्ट्रमंडल में गोल्ड जितने के बाद पूरी दुनिया ही बदल गयी है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, महान क्रिकेटर सचिन तेंदूलकर, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य ने ट्वीट कर बधाई दीं. लान बाल को ज्यादा लोग नहीं जानते थे लेकिन हमारी टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर 100 करोड़ से अधिक लोगों के जुबां पर लान बाल को ला दिया। अब इस खेल में भी लोग संभावनाएं तलाशेंगे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version