Jagnnathpur :- विगत पाँच माह से डीलर द्बारा लाभुको को राशन वितरण नही देने के विरोध में मजदुरों नेता सह जगन्नाथपुर जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के द्बारा कसिरा के लाभुको के साथ पदयात्रा करते हुए जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यलाय समक्ष धारना प्रदर्शन किया. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद को एक ज्ञापन सौपा. जिसमें मानसिंह तिरिया ने कहा कि राज्य सरकार से मिलने वाली जन कल्याण योजना राशन वितरण में जगन्नाथपुर प्रखंड में कुछ डीलरों द्वारा नियमित रूप से पूर्व फ्री राशन वितरण नहीं किया जा रहा है, कोरोना काल में सरकार द्वारा गरीबों को भूखे ना रहने को लेकर अतिरिक्त मुक्त अनाज वितरण किया गया. जो अब तक चल रहा है गरीबों का अनाज 3 से 5 माह तक के राशन घोटाला की शिकायत सामने आयी है.
इसी तरह का एक जग ज्योति महिला समिति कासिरा डीलर द्वारा राशन घोटाला किया गया है. हम सभी कार्ड धारियों का मांग है कि उक्त जग ज्योति महिला समिति डीलर का लाईसेस रद्द किया जाए. साथ ही लाभुको को अप्रैल – मई एवं जून माह का राशन कार्डधारियों को अब तक राशन नहीं मिला है. बकाया राशन वितरण कराया जाए. मुफ्त राशन पिछले 6 माह से राशन कार्डधारियों को राशन वितरण नहीं किया गया, बकाया राशन दिलाया जाए. राशन कार्डधारी लाभुकों को पिछले 7 माह से राशन वितरण बंद हो गया है, ग्रीन कार्ड राशन कार्डधारियों को बकाया राशन वितरण कराया जाए. जग ज्योति महिला समिति कासिरा पूर्व से राशन घोटाला में लिप्त है. इसलिए हम सभी राशन कार्डधारियों का मांग है कि इस राशन डीलर की लाइसेंस को रद्द किया जाए एवं कार्डधारियों को राशन, प्रगति महिला समिति कासिरा से टैग करवा दिया जाए।
इस पर बीडीओ चंदन प्रसाद ने सभी धारना पर बैठे लाभुको को विश्वास दिलाया की आप लोगो का माँग पर उचित न्याय मिलेगा. जग ज्योति महिला समिति से तीन दिन के अंदर स्पास्टिकारण मांगा गया है. साथ ही डीएसो को भी एक रिर्पोट भेजा गया है. जल्द ही इस पर कार्रवाही होगी.