Hatgamhariya:- हाटगमहारिया प्रखण्ड अंतर्गत दिकूबलकाण्ड के निलंबित राशनडीलर सीता यादव के द्वारा लोगों को दिग्भ्रमित कर पेंशन दिलवाने, इंदिरा आवास दिलवाने जैसी झूठी बातें कहकर सादे कागज में अंगूठा लगवाने का मामला प्रकाश में आया है. मालुम हो कि बीते दिनो सीता यादव पर दो माह का राशन नहीं देने का आरोप लगाते जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ग्रामीणो ने ज्ञापन सौंपा है.
डीलर द्वारा निलंबन मुक्त कराने के लिये ऐसा प्रयास किया जा रहा है. सीता यादव के लाइसेंस को निलंबन बरक़रार रखते हुए सीता यादव के लाइसेंस को रद्द करने की मांग को लेकर मंझारी प्रखण्ड जिला परिषद सदस्य माधव चन्द्र कुंकल एवं दिकूबलकाण्ड के सैकड़ो ग्रामीणों ने शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है.
जिला परिषद सदस्य माधव चन्द्र कुंकल ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा है कि राशन डीलर सीता यादव के द्वारा अक्टूबर 2021 एवं जनवरी 2022 का राशन भी वितरण नहीं किया गया है. लंबे समय तक मृत कार्डधारकों के हिस्से का भी राशन का उठाव किया जा रहा था. माधव चन्द्र कुंकल ने कहा कि डीलर के द्वारा स्वयं लाभुकों का अंगूठा लगाकर ग्रामीणों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है.
इस दौरान मनोहर बारीक, रामचन्द्र यादव, इंद्र जीत बारीक, ओलबद बारीक, बुचा खंडाइत, भूषण बारीक, हरेश नायक, तिरशी कुई, रेखा नायक, कुमुदनी नायक, बिशु नायक, गिरधारी दोडाई, सुजीत बारीक, सुमंतो बारीक, नेत्रानंद बेहरा, बलराम बारीक, शंकरो दोडाई, प्रोश्नो बेहरा, हरि कृष्ण राउत, रघुनाथ बेहरा, वार्ड मेंबर नरेश नायक आदि उपस्थित थे.