Chaibasa:-  मंझारी थाना क्षेत्र के जांगीबुरु गांव के पास तेल टैंकर का ब्रेक फेल होने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत पर मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने दुख जताया है। विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि यह दर्दनाक हादसा काफी दुखद है, मैं मृतक नन्हे बच्चों के आत्मा के शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी में सहन करने की कामना भगवान से करता हूं। विधायक ने कहा कि जिस प्रकार हादसा हुआ यह बहुत दर्दनाक घटना है। प्रशासन से मांग करते हैं कि परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही तेल टैंकर के मालिक भी मुआवजा राशि परिवार को दे। बल बालंडिया, सिंहपोखरिया मुख्य सड़क में भारी वाहन का प्रवेश पूरी तरह बंद है। इसके बावजूद चोरी-छिपे भारी वाहन तेल टैंकर लगातार आना जाना इस रास्ते से कर रहे हैं। इस पर प्रशासन को सख्ती दिखाते हुए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

अगर भारी वाहन उस सड़क से नहीं गुजरता तो तीन मासूम की जान नहीं जाती। साथ ही प्रशासन पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करें। विधायक ने कहा कि एक सुनसान सड़क पर सड़क किनारे झोपड़ी में तीन बच्चा था जबकि उनकी मां खेत में काम कर रही थी। यह किस प्रकार हादसा हुआ है इस पर जांच जरूर होनी चाहिए। वहीं उक्त सड़क में जहां भी ब्रेकर की जरूरत हो वहां प्रशासन को जल्द से जल्द ब्रेकर लगाना चाहिए। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क हादसा नहीं होने पाए।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version