1

Jamshedpur (जमशेदपुर) : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के एक प्रतनिधिमंडल ने समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व भू – राजस्व मंत्री दुलाल भुइयाँ के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से उनके समाहरणालय स्थित कार्यालय में मुलाकात किया. इस दौरान उपायुक्त को एक 31 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया जिसमे दुर्गा पूजा के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिले की दुर्गा पूजा कमिटियों को होने वाली समस्याओं से उपायुक्त को बिन्दुवार अवगत करवाया गया.

जादूगोड़ा में आद्या शक्ति महिला अखाड़ा ने निकला भव्य रामनवमी जुलूस, लड़कियों ने किया हैरतंगेज खेलों का प्रदर्शन

सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दुलाल भुइयाँ ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया की पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण ओर शहरी क्षेत्रों की कई दुर्गा पूजा कमिटियाँ ऐसी हैं. जिनको वर्षों से अनुज्ञप्ति निर्गत नहीं हुई है उनका आवेदन जिला प्रशासन के पास लंबित है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा कमिटियों को जो मूलभूत सुविधाएँ मिलनी चाहियें वो भी नहीं मिल पा रही है जिसके कारण उन पूजा कमिटियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

समिति के वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने विसर्जन कार्यक्रम में प्रयुक्त होने वाले भारी वाहनों के फिटनेस का मामला उठाया. उन्होंने उपायुक्त से मांग किया की जो भी वाहन मूर्ति विसर्जन में उपयोग किया जाये. उसकी पूजा से एक हफ्ते पहले मोटरयान निरीक्षक से जांच करवा कर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की बाध्यता सुनिश्चित की जाये ताकि विगत वर्ष में बडौदा घाट वाली घटना की पुर्नावृति नहीं हो. साथ ही उन्होंने जादूगोड़ा के यूसिल डैम स्थित विसर्जन घाट पर लाइट, एम्बुलेंस की तैनाती सहित पर्यात सुविधाएँ यूसिल के माध्यम से उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया.

महासचिव ललन सिंह यादव ने परसुडीह ओर टाटानगर स्टेशन संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास वाले सड़क की जर्जर स्थिति की ओर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए रोड में बने गड्ढों को भरवाने का अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने पूजा के दौरान पंडालों के निकास द्वार के अलवा एक ग्रीन कारीडोर बनाने का भी सुझाव दिया.

कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनकर ने पूजा के दौरान पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल की प्रति नियुक्ति बायो टॉयलेट की व्यवस्था ओर घाटों पर लाइट की व्यवस्था का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. साथ ही उन्होंने आग्रह किया की पूर्वी सिंहभूम जिले की जिस भी प्रखंड या नगर क्षेत्र में जितने भी एम्बुलेंस हैं विसर्जन के दिन सभी को अलर्ट मोड़ में रखा जाये ताकि आपात स्थिति से सुगमता से निपटा जा सके.

इसके अलावा पटमदा अंश 02 के जिला परिषद् खगेन चन्द्र महतो ने भी उपायुक्त से पटमदा क्षेत्र के ग्रां सड़को को दुरुस्त करवाने के लिए स्लैग गिरवाने का अनुरोध किया. उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं कहा की सभी समस्याओं को प्रमुखता से देखते हुए सम्बंधित विभाग को निर्देशित कर दिया जायगा. उन्होंने आश्वाशन दिया की इस बार की दुर्गा पूजा की व्यवस्था ओर अधिक दुरुस्त ओर सुगम बनाई जायगी.

इस बैठक में उपाध्यक्ष तपन बरुआ, पवन उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव श्याम शर्मा, देबराज चटर्जी, बलदेव सिंह मेहरा, सहायक सचिव शिखा चौधरी, रामबाबू यादव, हर्ष यादव, सचिव विनीता मिश्रा, कार्यालय प्रभारी कुञ्ज विभार कार्यकारणी सदस्य विशाल यादव, मधुबाला देवी, नमिता देवी, के के सिंह उपस्थित थे.

http://यूसिल शिव मंदिर जादूगोड़ा के संस्थापक जयकेश्वर पाण्डेय का निधन, शिव शक्ति संघ , मारवाड़ी समाज एवं सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति ने दी श्रद्धांजलि , बनारस के मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version