मझगांव प्रखंड में विधायक ने किया दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास

कुशमुंडा में सांसद गीता कोड़ा ने किया पुलिया व पीसीसी पथ का शिलान्यास

Majhganv : मझगांव प्रखंड के घोड़ाबांधा पंचायत के ग्राम बुरीकुटी स्कूल से जेरईसाई तक पीसीसी सड़क निर्माण और मझगांव प्रखंड के ही नयागांव पंचायत के ग्राम नयागांव चौक से हरिजन टोला होते हुए महाराणा साई तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति जीके द्वारा शुक्रवार को किया गया. 

 

इस मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मझगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी जर्जर सड़कों को चिन्हित कर उनका निर्माण और मरम्मती कार्य किया जा रहा है. जिससे सुदरवर्ती गांव को भी मुख्य सड़क से जोड़ा जा सके. जब तक यातायात के सुविधा बेहतर नहीं होगी तब तक सर्वांगीण विकास क्षेत्र का संभव नहीं है. इसी को देखते हुए सभी जरूरी सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पूरे राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रहा है. पहली बार है कि लोगों की समस्या के आधार पर उनका समाधान किया जा रहा है. जिससे लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाली सभी विकासात्मक लाभ को दिया जा सके. 4 साल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर झारखंड राज्य पिछड़े राज्यों से उभर कर विकसित राज्य में गिना जा रहा है. राज्य में हर वर्ग का विकास हो रहा है और सभी के लिए सरकार योजना लेकर आई है. जिससे हर जरूरतमंद को उनका हक मिल रहा है.

 

 

विधायक ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के द्वारा बिजली, पानी, सड़क समेत अन्य के बारे जानकारी दी जाती है. इन समस्याओं को चिन्हित कर संबंधित विभाग से संपर्क करके तत्काल उनका समाधान निकलने का प्रयास किया जाता है. जिससे आम जनता को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधा का लाभ अधिक से अधिक मिल सके. 

 

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य पूनम जेराई, प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, धनुर्जय तिरिया, राजेश पिंगुआ, मुखिया लक्ष्मी पिंगुआ, श्याम, गोकुल पोलाई, मो. मुजाहिद, दिलबर हुसैन समेत अन्य मौजूद थे.

http://कुशमुंडा में सांसद गीता कोड़ा ने किया पुलिया व पीसीसी पथ का शिलान्यास Majhganv

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version