Chaibasa:- सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में जीर्ण-क्षीर्ण सड़क कॉलेज मोड़ से सिंहपोखरिया तक का मरम्मति जनसहयोग से करने को लेकर एक अति आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जर्जर सड़क का मरम्मति जनसहयोग से किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग के द्वारा अब तक कोई ठोस पहल नहीं किए जाने के आम लोगों, राहगीरों, विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मानवीय श्रम के साथ-साथ वाहनों के कलपुर्जे टूटने के कारण एवं अन्य परेशानी से लाखों रुपया का नुकसान आम जनता को रोजाना उठाना पड़ रहा है।

भले ही सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका है लेकिन नारकीय स्थिति से निपटने के लिए और आम जनता को तात्कालिक रूप से राहत पहुंचाने के लिए उनके मांग पर संवेदनशीलता दिखाते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कल से 17 अगस्त से आम जनता का सहयोग लेकर श्रमदान कर उक्त सड़क को कॉलेज मोड़ से लेकर सिंहपोखरिया तक चलने लायक मरमति करण करने का काम करने की ठानी है. आप सभी आम जनता, वाहन मालिकों, चालक से अनुरोध है कि रोजाना की मुसीबत से तत्काल निदान के लिए जब तक सड़क निर्माण कार्य चालू नहीं हो जाता है. तब तक के लिए मरम्मत कार्य में सहयोग करने की अपेक्षा है.

बैठक में झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, ट्रक एसोसिएशन के महासचिव रणजित यादव , बस एजेंट गणेश तिवारी, शिव शंकर राम, मंटू यादव , बिनोद प्रसाद , अनूप कुमार यादव, कच्छप, प्रह्लाद तिवारी, धनंजय शर्मा, सौरभ तिवारी, कांग्रेस के रंजन बोयपाई, निसार अहमद, राज कुमार रजक, दिकु सावैयां, विश्वनाथ तामसोय, त्रिशानु राय, चंद्रशेखर दास, जितेन्द्र नाथ ओझा, सिकुर गोप, विकास वर्मा, मो०सलीम, रवि कच्छप, हरीश चन्द्र बोदरा, राहुल लाल दास, सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version