Jagnnathpur:- भाई बहन के असीम प्रेम, अटूट विश्वास और समर्पण का त्योहार रक्षा बंधन जेटेया थाना के पुलिस कर्मियों ने उच्च विद्यालय कोटगढ की छात्राओं के साथ मनाया. उच्च विद्यालय कोटगढ की छात्राओं ने जेटेया थाना के थाना प्रभारी विपीन चंद्र महतो एवं आरक्षियों को काफी उत्साह व उमंग के साथ राखी बांधी. उनसे रक्षा करने का आर्शीवाद लिया. अपनी कलाईयों पर राखी बांधे देख जवानों के चेहरे खिल उठे.

थाना प्रभारी व जवान गद गद-

अपने संबोधन में थाना प्रभारी विपिन चंद्र महतो ने छात्र छात्राओं से कहा कि लक्ष्य साधकर पढायी करें, सफलता अवश्य मिलेगी. सभी विधार्थियों को 24 घंटे समय मिलते है. लेकिन कोई प्रथम श्रेणी से पास करते हैं. तो कोई तृतीय श्रेणी से, अंतर सिर्फ मेहनत का है. इस दरम्यान श्री महतो ने छात्रों को अपने कैरियर बनाने के कई टिप्स दिये और इसे जीवन में अमल करने का अनुरोध किया. कई बच्चों ने उनसे सवाल भी पूछे और उसने कानुन से संबंधित जानकारियाँ भी दीं.

मौके पर सेड प्रभारी मिथलेश कुमार व विप्रस के सचिव बाणेश्वर नायक, प्रधान शिक्षक हाथीराम मुंडा, मो यासीन, बबिता नायक, रोयबारी केडाई, मोती पुरती, अनिता तिर्की, बुलबुल साव, वेलस कुजूर, संदीप गोप समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version