Chaibasa : सांसद गीता कोड़ा ने गुरु सिंहसभा चाईबासा के द्वारा सोमवार को आयोजित “प्रकाश उत्सव” गुरु नानक देव जी जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा में माथा टेका.

इसे भी पढ़ें :-

कार्तिक पूर्णिमा पर 20 फीट का थर्माकोल से बनाया मंदिर स्वरूप नाव, नदी में किया विसर्जित, रहा आकर्षक का केंद्र

इस मौके पर उन्होंने गुरु नानक देव जी की महत्ता को बयान करते हुए उनके अद्भुत जीवन-दर्शन, उपदेश और सामाजिक दीक्षाएं की महत्ता को साझा किया.

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन में विचार, विचार और उदारता के माध्यम से सभी मानवता के लिए मार्गदर्शन किया. उनका संदेश धर्म, सेवा और समर्पण का है, जो आज भी हमारे समाज को प्रेरित कर रहा है.

गुरु नानक देव जी जयंती के अवसर पर सांसद गीता कोड़ा ने सभी नागरिकों से अपने जीवन में उनके मूल्यों को अपनाने और उनके उपदेशों का पालन करने का संकल्प लिया.

गुरु सिंहसभा की ओर से सांसद गीता कोड़ा का शॉल ओडा़कर सम्मानित किया. गुरुद्वारे में होने वाले कार्यक्रम संगत और पंगत में सांसद गीता कोड़ा ने भाग लिया. साथ ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेक कर देश व प्रदेशवासियों की सुख शांति के लिए अरदास की.

इस अवसर पर सांसद गीता कोड़ा के साथ त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, दिकु सावैयां, राकेश सिंह, शंकर बिरुली, मथुरा चंपिया उपस्थित थे.

http://कार्तिक पूर्णिमा पर 20 फीट का थर्माकोल से बनाया मंदिर स्वरूप नाव, नदी में किया विसर्जित, रहा आकर्षक का केंद्र

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version