Chaibasa :- झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति की बैठक मंगलवार को चाईबासा परिसदन में सभापति सह माननीय विधायक दीपक बिरुवा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में माननीय सदस्य सह बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी मौजूद रहीं।

बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान माननीयों द्वारा सदन में उठाए गए सवालों, जिन पर सदन द्वारा आश्वस्त किया गया था। वैसे मामले और सवालों का जवाब संबंधित विभाग के अधिकारियों से समिति द्वारा जानकारी ली गई। लेकिन अधिकारियों के जवाब से समिति संतुष्ट नहीं हुई। समिति ने बैठक को रोकते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को शाम तक जवाब देने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान समीक्षा में बिना सूचना दिए अनुपस्थित अधिकारियों को शाॅकोज करते अवमानना की कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति सभापति सह विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि विधानसभा समिति द्वारा दिए गए सवालों का जवाब संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक देना चाहिए। चूंकि समिति को भी विधानसभा में रिपोर्ट देनी होती है। सवालों के प्रति विभाग गंभीर रहे, अन्यथा अवमानना की कार्यवाही करने को समिति बाध्य होगी।

समिति की सदस्य सह बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि आश्वासन समिति के सवालों का संतोष जनक जवाब दे अधिकारी, चूंकि समिति की भी जवाबदेही होती है।

बैठक में समिति के सचिव धनेश्वर राणा, प्रशाखा पदाधिकारी नरेश ठाकुर, प्रतिवेदक रिपोर्टर प्रेम प्रकाश, अनुसेवक रवि प्रसाद गुप्ता समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version