Chaibasa :- आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत तमालबांध एवं मंझारी प्रखंड अंतर्गत पिलाका में सांसद गीता कोड़ा बतौर मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुई. विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर सीधे ग्रामीणों को सरकार द्वारा प्रदत सुविधाएं एवं अनुदान प्रदान किया गया.

इस दौरान पेंशन योजनाएं, गर्भवती महिलाओं को आहार योजना, श्रम योजना के अंतर्गत श्रमिकों को साइकिल, धोती साड़ी कंबल वितरण, जेएसएलपीएल के द्वारा महिला समूहों को अनुदान, सिलाई मशीन, कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर पंपसेट एवं कृषि यंत्र इत्यादि कई कल्याणकारी योजनाओं के तहत ग्रामीणों को सीधे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से गांव में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सरकारी कर्मचारी एवं पदाधिकारियों के द्वारा सुविधा मुहैया कराई गई.

सांसद गीता कोड़ा के द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोस्टिक आहार प्रदान किया गया एवं एक नवजात शिशु की अन्नप्रास सांसद के हाथों किया गया. वृद्धजनों-विधवा के पेंशन का समायोजन तत्काल सांसद के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से कराया गया. सांसद गीता कोड़ा ने उपस्थित लाभुकों को उक्त कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार कई तरह की जन कल्याण की योजना चला रही है. जिसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिले उसके लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कर ग्रामीणों को उनके अधिकारों से अवगत करा रही है. उन्होंने ग्रामीणों को आह्वान किया कि आप सभी अपने अधिकार के प्रति सचेत रहें और सरकार के द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सीधे संबंधित पदाधिकारी से संपर्क करें. जनप्रतिनिधि के रूप में अगर मेरी कहीं भी आवश्यकता होगी, तो मैं सदैव आप सबों के बीच उपस्थित हूं.

कार्यक्रम में मुख्य रूप दिकु सावैयां, निराकर बिरुवा, विश्वनाथ तामसोय, त्रिशानु राय, जितेन्द्रनाथ ओझा, चंद्रशेखर दास, सिकुर गोप, संतोष सिन्हा, हरीश चन्द्र बोदरा, कैरा बिरुवा, राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, मोहन सिंह हेम्ब्रम, रंजीत यादव शामिल थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version