Chaibasa : रविवार को स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में स्वर्गीय अक्षय चौबे की स्मृति में शहर की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं जिनमे अक्षय सक्रिय सदस्य के रूप में था। जिसमें चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा, रोट्रैक्ट क्लब चाईबासा एवं लायंस क्लब चाईबासा के मध्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

 

वासुदेव सुन्डी के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम अंडर-14 क्रिकेट टीम की घोषणा

 पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत टूर्नामेंट में चारों टीमों के मध्य नाकआउट मैच खेला गया प्रथम मैच चाईबासा चेंबर एवं रोट्रैक्ट क्लब के मध्य खेला गया जिसमे चाईबासा चेंबर ने टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ४ विकेट के नुकसान पर आठ ओवरों में प्रतिद्वंदी टीम के समक्ष 88 रनों का लक्ष्य रखा जिसे अंतिम ओवर तक भी रोट्रैक्ट क्लब हासिल न कर पाया और चाईबासा चेंबर ने पहला नॉकऑउट मैच में जित हासिल की दूसरे नॉकऑउट मैच में टॉस जित कर लायंस क्लब ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया बल्लेबाजी करते हुए मारवाड़ी युवा मंच ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम के समक्ष 116 रनों का विशाल स्कोर बनाया अपनी पूरी कोशिशों के बावजूद आठ ओवरों में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस क्लब मात्र 72 राण ही बना पायी। तत्पश्चात फाइनल मैच चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज बनाम मारवाड़ी युवा मंच के मध्य खेला गया जिसमे टॉस जीत कर मारवाड़ी युवा मंच ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया बल्लेबाजी करते हुए चाईबासा चेंबर के सलामी बल्लेबाज निशान चौबे एवं नित्यम नेवटिया की जोड़ी ने 10 ओवरों में 101 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे बहुत ही रोमांचक रूप मारवाड़ी युवा मंच के सलामी बल्लेबाज राहुल विजयवर्गीय एवं विपुल दाहिमा ने महज 8 ओवरों में ही मारवाड़ी युवा मंच को जीत दिलाई।

 

 टूर्नामेंट के समापन की प्रस्तुति समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गीता कोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में चाईबासा चेंबर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल पश्चिमी सिंहभूम क्रिकेट असोसिएशन के महासचिव असीम कुमार सिंह, राजेश कुमार चौबे, अनीता चौबे एवं आनंद सिंह उपस्थित थे मंचासीन अतिथियों ने अपने अपने सम्बोधन में अक्षय को याद करते हुए उसे जुडी बातों को उल्लेख किया को महासचिव असीम कुमार सिंह ने स्पष्ट किया। इस प्रकार के आयोजन को पश्चिमी सिंहभूम क्रिकेट संघ सदा समर्थन करेगा चेंबर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने आस्वस्त किया। इस टूर्नामेंट का हर वर्ष होगा आयोजन क्रमवार सम्बोधन में सांसद महोदय द्वारा उनकी अक्षय से हुई आखरी भेंट को उल्लेख करते हुए कहा आ रही है। आज याद अक्षय की ..करता था दिलों पर राज उन्होंने ने यह भी कहा की इस आयोजन से अक्षय को प्रति वर्ष करेंगे याद, वो सभी की दिलों में आज भी है यही अक्षय को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

 

सम्बोधन के पश्चात सर्वप्रथम आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं मैच अंपायर श्री उपेंद्र चौरसिया श्री जयंत विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा एवं उपविजेता टीम चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को पुरस्कृत किया गया अपने अच्छे खेल के प्रदर्शन हेतु मैच अनुसार राहुल विजयवर्गीय (मैन ऑफ़ द मैच) वरुण मुंद्रा (बेस्ट फील्डर) विपुल दाहिमा(मैन ऑफ़ द मैच) जितेश खंडेलवाल (बेस्ट बॉलर) के रूप में पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में मंच संचालन हर्ष सुल्तानिया द्वारा किया गया

http://वासुदेव सुन्डी के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम अंडर-14 क्रिकेट टीम की घोषणा

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version