Saraikela:- झारखंड राज्य आवास बोर्ड जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के रूप में दीपक सहाय ने शुक्रवार को अपना योगदान आदित्यपुर स्थित कार्यालय में दिया. दीपक सहाय झारखंड राज्य आवास बोर्ड रांची में पहले अपना योगदान दिया था. जिसके बाद आज आदित्यपुर स्थित कार्यालय में अपना योगदान दिया.

पत्रकारों से बातचीत से दीपक सहाय ने कहा कि आदित्यपुर में आवास बोर्ड के बने मकानों को प्रक्रिया के तहत जल्द लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मूल्य समेत अन्य मामलों का समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया की मार्केट से कम दर पर मकान लोगो को उपलब्ध कराना आवास बोर्ड का लक्ष्य है. क्षेत्र में आवास बोर्ड के अतिक्रमण जिसमे भूखण्ड और मकानों में अवैध अतिक्रमण की पूरी सूची तैयार कर नियानुसार कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में बड़ी परियोजनाओं को लेकर विभागीय स्तर पर निर्णय लिया जाएगा. ऑर्बिट परियोजना पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा. आदित्यपुर समेत पूरे प्रमंडल क्षेत्र में आवंटियों के किश्त की जानकारी ली जाएगी. बकायेदारों को नोटिस जारी किया जाएगा और नए योजनाओं पर काम होगा. आवास बोर्ड का कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह दीपक सहाय के योगदान देने के उपरांत उनका अभिनंन्दन किया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version