Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में विगत 12 नवंबर को गिरिराज सेना के प्रमुख सह युवा हिंदू नेता कमलदेव गिरी की हत्या के मुख्य आरोपित सतीश प्रधान को चाईबासा पुलिस ने सोमवार की देर रात को उत्तरप्रदेश के बलिया से गिरफ्तार कर लिया है. कमलदेव गिरी की हत्या के बाद से ही तनाव का माहौल बना हुआ है. इस हत्याकांड के बाद से भाजपा भी लगातार सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते रही है. जिस कारण पुलिस भी इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियों के गिरफ्तारी में जुट गई थी. पुलिस के लगातार प्रयास के बाद सोमवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

बता दें कि 12 नवंबर को कमलदेव गिरी की चक्रधरपुर में भारत भवन के समीप बम मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एसपी चाईबासा आशुतोष शेखर द्वारा एसआईटी का गठन किया था. लगातार छानबीन के बाद टीम उत्तर प्रदेश के बलिया पहुंची. पुलिस को मुख्य आरोपित सतीश प्रधान के होने की सूचना मिली थी. तीन दिन से चाईबासा पुलिस बलिया पुलिस की मदद से आरोपित की तलाश में जुटी थी. अपराधी भी लगातार अपनी जगह बदल रहा था. लेकिन पुलिस भी लगातार दबिश बना रही थी, वह दो बार पुलिस के हाथ आते-आते बच निकला. सोमवार रात पुलिस को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके चाईबासा पुलिस उसे लेकर चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई.

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि कमलदेव गिरी की हत्या का मुख्य आरोपी सतीश प्रधान को पुलिस ने यूपी के बलिया से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड का पूरा खुलासा हो जायेगा. आज शाम तक प्रेसे कांफ्रेंस कर मीडिया को जानकारी भी दी जाएगी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version