1

Chaibasa (चाईबासा) : नवगठित सामाजिक संगठन ‘आदिवासी स्वशासन एकता मंच’ की बैठक कोल्हान यूनिवर्सिटी के समीप राजू ढाबे पर हुई. अध्यक्ष कुसुम केराई की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से मंच की अगली बैठक
27 जनवरी को टाटा कॉलेज प्रांगण में पूर्वाह्न 11 बजे बुलायी गयी. अध्यक्ष कुसुम केराई ने कहा कि इस बैठक में संगठन से जुड़े सभी लोगों को आना है.

इसे भी पढ़ें : Tribute To Brave Martyrs : आदिवासी “हो” समाज महासभा परिवार की ओर से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

बैठक में मुख्य रूप से संगठन की जिला कमेटी के विस्तार पर चर्चा होगी और उसका विधिवत विस्तार भी किया जायेगा. इसके अलावा तांबो बाइपास सड़क पर जिला प्रशासन द्वारा नो इंट्री लागू नहीं किये जाने के मुद्दे पर भी चर्चा की जायेगी. मुरारी आल्डा ने कहा कि इस बाइपास सड़क पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं. सड़क जाम की समस्या भी गंभीर हो गयी है. इससे कोल्हान यूनिवर्सिटी, टाटा कॉलेज समेत अन्य स्कूली बच्चों व राहगीरों को भी काफी परेशानियां हो रही है. पिछले तीन माह में इस सड़क पर आधे दर्जन लोग सड़क दुर्घनाओं का शिकार हो चुके हैं. बावजूद जिला प्रशासन का मूकदर्शक बने रहना समझ से परे है. इसलिये इस बाइपास सड़क पर नो इंट्री पहले की तरह ही लगना चाहिये ताकि नौनिहालों को मौत से बचाया जा सके. अन्यथा स्थानीय लोग फिर से सड़क जाम करने को बाध्य होंगे.

बैठक में अध्यक्ष कुसुम केराई, युवा समाजसेवी रेयांस सामड, वासुदेव सिंकू, विश्वनाथ तामसोय, ‘हो’ साहित्यकार व कवि डोबरो बुड़ीउली, सूबेदार बिरुवा, मूरारी आल्डा आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : http://Chaibasa News : आदिवासी स्वशासन एकता मंच का हुआ गठन, कुसुम केराई बने अध्यक्ष

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version