Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा के मंगलाहाट परिसर में 20 सूत्री कार्यक्रम प्रभारी मंत्री-सह-कृषि मंत्री झारखंड बादल व महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री, जोबा माझी के द्वारा सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, विधायक गण जिला परिषद अध्यक्षा की मौजूदगी में मछली बाजार केंद्र का लोकार्पण किया गया. कृषि मंत्री का पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम के तहत चाईबासा आगमन पर परिसदन में पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा विभिन्न मत्स्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें :- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के कांग्रेस भवन पहुंचने पर कांग्रेसियों में हर्ष, गर्मजोशी से किया मंत्री बादल पत्रलेख का स्वागत

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री बादल ने कहा कि झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जिनका हमेशा मछुआरों एवं मछली पालन से जुड़़े लोगों के प्रति आत्मीय लगाव रहा है. उनके दिशा निर्देश पर राज्य में परंपरागत मछली पालन के कार्यों को व्यवसाय का रूप देने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य अंतर्गत मौसमी तालाबों के अलावा बड़े जलाशयों एवं बंद व पानी से भरे खदान तालाबों में मछली पालन की सोच को पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मूर्त रूप देते हुए विस्थापितों, स्थानीय इलाकों के मछुआरों और इच्छुक परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है. जो भविष्य में बहुमूल्य परिवर्तन लाएगा. मंत्री ने बताया कि झारखंड राज्य अलग होने के समय राज्य में 74 हजार मैट्रिक टन मछली का उत्पादन किया जाता था. जो आज सभी के सार्थक प्रयास से बढ़कर 2 लाख 38 हजार मैट्रिक टन हो गया है.

इस लोकार्पण समारोह में चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, चाईबासा जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन, झारखंड राज्य मत्स्य निदेशक एच एन द्विवेदी, सहायक समाहर्ता श्रुति राजलक्ष्मी सहित अन्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें :- http://चाईबासा : जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को डायन जैसी कुप्रथा से किया गया जागरूक

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version