1

Ranchi (रांची) : स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में यूट्यूबर्स और अनधिकृत मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि अनधिकृत मीडिया व यूट्यूबर्स को वीडियो बनाने और रिपोर्टिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.

मंत्री इरफान अंसारी

Jamshedpur : फर्जी पत्रकारों पर रोक और मीडिया संवाद को लेकर आगे आया AISMJWA, धमकी देने के मामले में अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान

मंत्री ने बताया कि ऐसे तत्व अस्पतालों की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. निर्देश का उद्देश्य अस्पतालों में शांति, गोपनीयता और मरीजों की गरिमा को बनाए रखना है.

AISMJWA राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया

इस आदेश के बाद ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने स्वास्थ्य मंत्री को फोन करके धन्यवाद दिया. तो उन्होंने कहा कि इस मामले में मुझे मीडिया का सपोर्ट भी चाहिए, तभी फर्जी पत्रकारों पर रोक लगेगी. इस पर श्री भाटिया ने कहा कि इस पर रोक के लिए सबसे पहले पत्रकारों का जिला स्तरीय निबंधन और पहचान पत्र आवश्यक है जिस पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर मुख्यमंत्री से बात करूंगा. श्री भाटिया ने कहा कि आपके प्रयास से पत्रकार साथियों को बीमा भी मिलना चाहिए जो कि बहुत पुरानी मांग है इस पर उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि पत्रकारों को भी बीमा योजना से जोड़ा जाए.

बताते चलें कि AISMJWA द्वारा फर्जी पत्रकारों के रोक और मुख्य धारा से जुड़े पत्रकारों के निबंधन व पहचान पत्र देने की मांग मुख्यमंत्री को जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन 3 जून से शुरू हुआ है.इस अभियान के बाद फर्जी पत्रकारों में हड़कंप मच गया है क्योंकि आए दिन वाहनों पर प्रेस लिखे फर्जी और ब्लैकमेलर घूम रहे हैं जिससे मुख्य धारा से जुड़े पत्रकार खासे परेशान चल रहे हैं.

Jamshedpur SSP से मिले AISMJWA के पदाधिकारी, अवैध धंधों को बंद करवाने और पत्रकारों को सुरक्षा की रखी मांग

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version