Chaibasa:- दो जुलाई से राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 की शुरुआत हो रही है। इसी के क्रम में स्थानीय नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में भी वर्ग एक से वर्ग आठ तक की कक्षाएं नए समय सारिणी के अनुसार प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक संचालित होगी। ज्ञातव्य हो कि कोविड संक्रमण के कारण लगभग दो वर्षों तक विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों को पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई के लिए झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र को तीन माह के लिए विस्तारित किया है। अमूमन हर साल 31 मार्च को समाप्त होने वाला शैक्षणिक सत्र इस बार 30 जून को समाप्त हुआ है। 

विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि कल से प्रारंभ होने वाले नए शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति ने व्यापक तैयारी की है। हालांकि वार्षिक परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चे उतीर्ण हुए हैं अतः कल से उन्हें अगली कक्षा में नामांकित करते हुए नए वर्ग कक्ष में बैठाना है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 को खुशनुमा बनाने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं कल अपने-अपने वर्ग के बच्चों का मुख्य द्वार पर स्वागत करेंगे तथा नए सत्र की शुभकामनाएं भी देंगे।

विद्यालय परिवार ने कल प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यालय परिसर में वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा एवं हवन कर नए सत्र की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावे विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं विद्यालय के चारों हाउस के कप्तान भी शामिल होंगे। विशेष पूजा अर्चना के बाद विधिवत नए कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मालुम हो कि नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को कोल्हान के चार वन प्रमण्डल के नाम पर चार हाउसों क्रमशः कोल्हान, पोड़ाहाट, चाईबासा एवं सारंडा में विभक्त किया गया है जिसके अनुसार प्रार्थना सभा एवं असैंबली का प्रतिदिन आयोजन होता है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version