Chaibasa :- जमीन विवाद में रविवार की रात पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र जोमरो गांव के गुटूसाई टोला में रहने वाले वृद्ध दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपने जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें :- धारदार हथियार से बुजुर्ग पति पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस, डायन या जमीन विवाद के कारण हत्या का आशंका

इस पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी ने चक्रधरपुर थाना में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस संबंध में डीएसपी कपिल चौधरी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर वृद्ध दंपत्ति की हत्या की गई है. हत्या में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मामले की जांच चल रही है. साथ ही हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

डीएसपी कपिल चौधरी ने बताया कि जोमरो गांव में रविवार रात 60 वर्षीय वृद्ध सकारी दिग्गी व उसकी पत्नी 52 वर्षीय बादगी कुई की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल किया. पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान पूछताछ के लिए शक के आधार पर गांव के ही देवा दिग्गी को पुलिस ने हिरासत में लिया गया था. पुलिस की पूछताछ के दौरान देवा दिग्गी टूट गया और वृद्ध दंपति की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. साथ ही हत्याकांड को अंजाम देने में उसके सहयोगी विशाल सरदार की बात भी पुलिस को बतायी. जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दाउली व कुदाल को बरामद कर लिया है. डीएसपी कपिल चौधरी ने कहा कि पूछताछ के आधार पर हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें :- http://पेड़ काटने को लेकर आपस में हो गई थी तू-तू मैं-मैं, टांगी से मारकर कर दी हत्या, न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version