Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों एवं पुलिस जवानों के बीच हुए मुठभेड़ के दूसरे दिन टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहा. इस दौरान पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने दो 2 किलो के केन बम लगाए थे जिन्हें पुलिस जवानों ने बरामद कर लिया.

मुठभेड़ के दूसरे दिन टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगड़ाहातु के समीप नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया. इसी क्रम में दोपहर लगभग 1 बजे के समीप ग्राम रेंगडाहातु के सेकरे गोदाम टोला जाने वाले रास्ते में डॉग स्क्वाड के द्वारा कुछ आपत्तिजनक पदार्थ होने का संकेत दिया.

जिसके बाद कोबरा 209 BN, झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ 174 BN एवं चाईबासा पुलिस टीम स्थल निरीक्षण करने पर 02-02 KG का आईईडी विस्फोट बरामद किया. जिसे नक्सलियों ने पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था. दोनों आईडी विस्फोट को बम निरोधक दस्ता के सहायता से उसी स्थान पर निष्क्रिय कर दिया गया. इस संबंध में पुलिस के द्वारा उचित अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version