1

Chaibasa (चाईबासा) : ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की झारखंड राज्य इकाई फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन पश्चिम सिंहभूम जिला कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी कमीशन का बकाया भुगतान दिलाने की मांग को लेकर रविवार को माननीय मंत्री दीपक बिरुवा से मिलने सरनाडीह स्थित उनके कार्यालय पहुंचे हुए थे.

मंत्री दीपक बिरूवा को ज्ञापन सौंपते राशन डीलर

देश भर के राशन डीलरो का 11 सूत्री मांगों के साथ दिल्ली जंतर-मंतर में दिया धरना-प्रदर्शन

 

प्रतिनिधिमंडल ने यहां अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि राज्य में गरीबी रेखा के लाभार्थियों के बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना चलाने वाले जन वितरण विक्रेता भुखमरी पर आ गये हैं. उन्हें वर्ष 2025 में जनवरी से लेकर अगस्त 25 तक में किसी-किसी जिले को दो माह का भुगतान किया गया है. कोरोना अवधि का कहीं तीन माह तो कहीं सात माह तक का कमीशन अभी तक नहीं दिया गया है. सितंबर 2023, दिसंबर 2024 की भी राशि का पता-ठिकाना नहीं है.

 

इसी प्रकार झारखण्ड राज्य खाद्य योजना के माध्यम से वितरित होने वाले ग्रीन कार्डों के चावल, चना दाल, नमक का कमीशन कुछ जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में 18 माह से भुगतान नही किया गया है, जिसमें हमारा प० सिंहभूम जिला भी शामिल है. विक्रेता बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं, परिवार की जरूरतों को पुरा नहीं कर पा रहे हैं, अपना या परिवार का ईलाज तक नहीं कर पा रहे हैं, जो वर्षों से इसी रोजगार के माध्यम से जिंदा हैं वे अब विचलित होने लगे है. खाद्य मंत्री को पता ही नहीं कि इनके योजना को चलानेवाले किस हाल में जी रहे हैं.

मंत्री ने दिया आश्वासन

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री दीपक बिरुवा से आग्रह किया है कि वर्तमान सत्र में डीलरों की दयनीय स्थिति को सरकार के समक्ष रखने का आग्रह किया है. इस पर मंत्री ने राशन डीलरों को आश्वासन देते हुए कहा किया कि इन समस्याओं को सरकार के समक्ष रखी जाएगी और समस्या का समाधान हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर काफी संख्या में जिले के राशन दुकानदार शामिल थे.

http://नौ सूत्री मांगों को लेकर अड़े राशन डीलर, दो जुलाई से हड़ताल में रहने राशन डीलरों ने किया एलान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version