Saraikela : जिले के राजनगर प्रखंड के ईचा गांव में मंगलवार को पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान जगह-जगह पर अक्षत कलश यात्रा का लोगों ने स्वागत किया. अक्षत कलश यात्रा को गांव के प्राचीन रामलला का रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया गया.

इसे भी पढ़े:-

Kandra Murti Pran Pratishtha: श्री हनुमान मंदिर प्रांगण के शिव मंदिर में कलश यात्रा के साथ माता पार्वती मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

मालूम हो कि ईचा में बने रघुनाथ मंदिर का निर्माण 200 साल पहले राजा गंगाराम ने बनवाया था. मंदिर का निर्माण एक मुस्लिम कारीगर खुदा बख्श ने किया था. मंदिर निर्माण में सुर्खी चुना व गुड़ का प्रयोग हुआ है. राजा गंगाराम राजस्व में एकत्रित सारी राशि इस मंदिर की निर्माण में लगाते थे. राजपरिवार के द्वारा ही पूजा का सारा खर्च किया जाता है. दो सौ सालों से मंदिर में गरीबों के लिए भंडारा लगता है. जिसमें कोल्हान क्षेत्र के लोग प्रभु राम का पूजा अर्चना करते आते हैं. 

 

अक्षत कलश की शोभायात्रा शोभायात्रा के दौरान लोगों से आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन सभी अपने अपने घरों में 11 दीप प्रज्जवलित कर मंदिर लोकार्पण का साक्षी बनने की लोगों से अपील की गई. साथ ही गांव में घूम-घूम कर लोगों को अयोध्या नगरी में श्री राम मंदिर की दर्शन के लिए निमंत्रण कार्ड दिया गया. शोभायात्रा के दौरान भजन कीर्तन भगवान श्री राम के जयकारे लगाए गए. इस दौरान राजेश्वर सिंहदेव ने बताया कि 22 जनवरी को विशेष पूजा व भंडारे का आयोजन किया जायेगा. 

 

 

इस दौरान राजेश्वर सिंहदेव, पूर्व उपप्रमुख विनय सिंहदेव, रोमी सिंहदेव, प्रशांत सिंहदेव निर्मल नारायण सिंहदेव, श्रवण सिंहदेव, बासु सिंहदेव, सपन सिंहदेव, आशीष सिंहदेव, जयदीप सिंहदेव, कुलदीप, सिंहदेव समेत गांव के कई लोग मौजूद थे.

http://Kandra Murti Pran Pratishtha: श्री हनुमान मंदिर प्रांगण के शिव मंदिर में कलश यात्रा के साथ माता पार्वती मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version