Novamundi:- जैक राँची द्वारा मंगलवार को जारी किये गये मैट्रिक बोर्ड 2022 की परीक्षा में नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के उच्च विधालय कोटगढ का परीक्षाफल 96.5 प्रतिशत रहा. कुल 277 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में शामिल हुये थे. इसमें प्रथम श्रेणी से 170 विधार्थी, द्वितीय श्रेणी से 86,और तृतीय श्रेणी से 13 छात्र छात्राएँ उर्तीण हुये. विद्यालय टॉपर अस्मिता हेस्सा और अभिजीत कुमार गोप संयुक्त रूप से आये हैं. दोनों ने 464 अंक लाये हैं और 92.80 प्रतिशत मिला हैं.
द्वितीय स्थान प्राप्त किया है राम चातर. राम ने 459 अंक लाये हैं और 91.80 प्रतिशत रिजल्ट लाये हैं. तृतीय स्थान में 458 अंक के साथ दिव्या कुमार और युवराज महतो संयुक्त रूप से आये है. इन्हें 91.60 प्रतिशत मिला है. चौथा स्थान में महावीर महतो 458 अंक और 90.60 प्रतिशत प्राप्त हुआ है. वहीं, शीलवंती सिंकु ने 449 अंक प्राप्त किया है और 89.80 प्रतिशत मिला है. विद्यालय के दोनों विधालय टापर शिक्षक बनकर क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाकर लोगों शिक्षित और जागरूक बनाना चाहते हैं. दोनों ही किसान के संतान हैं. विधालय के प्रधान शिक्षक हाथीराम मुंडा ने कहा कि इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक,अभिभावक और विधालय प्रबंधन समिति के पदधारियों को जाता है. उन्होंने सफल हुये छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएँ दी है.