Chaibasa :- कोरोना काल के बाद बंद पड़े रेल सेवा को पुन: सेवा बहाल करने के लिए एवं यात्री ट्रेनों का ठहराव चक्रधरपुर, गोईलकेरा, सोनुवा सहित पूरे संसदीय क्षेत्र में लगातार जनता के मांग पर सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा संघर्षरत रहे हैं. इसी का नतीजा है कि आज गोईलकेरा स्टेशन पर 3 ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें :- रेलवे का रवैया बर्दाश्त नहीं, चक्रधरपुर से जराइकेला तक सभी स्टेशनों को पहले की तरह मिले यात्री ट्रेन नही तो आंदोलन होना तय : जोबा माझी

बता दें कि कॉविड-19 के बाद सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से ही पूर्व में टाटानगर गुवा पैसेंजर ट्रेन, टाटानगर बड़बिल पैसेंजर ट्रेन, टाटा हावड़ा जनशताब्दी ट्रेन, चाईबासा बड़बिल रूट पर चलना संभव हो पाया था. साथ ही हावड़ा मुंबई सीएसएमटी मेल, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, समलेश्वरी एक्सप्रेस, अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस, मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस जैसे दर्जनों ट्रेन कोविद-19 के बाद दोबारा चलना संभव सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से हो पाया.

गोईलकेरा स्टेशन में तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होना संभव हो पाया. इसी क्रम में रेलवे द्वारा आयोजित गोईलकेरा कार्यक्रम में सांसद गीता कोड़ा, झारखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी एवं रेलवे डिविजनल मैनेजर अरुण जाठो राठौर ने झंडी दिखाकर यात्री ट्रेनों को रवाना किया. जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्र की जनता का चिर परिचित मांग पुरी हो पाई. आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधा बहाल करने के लिए वह कटिबध है, सभी स्टेशनों में साफ सफाई के अतिरिक्त रेल द्वारा रेलवे अस्पताल एवं रेलवे स्कूल की गुणवता को बढ़ाते हुए आम जनता को भी सुविधा मुहैया रेलवे के द्वारा हो इसका प्रयास किया जाएगा. सांसद गीता कोड़ा ने गोईलकेरा वासियों को ट्रेन सुविधा बहाल होने पर बधाई दी एवं कहा कि यह आपके संघर्ष का परिणाम है.

इसके साथ ही कई रेल चक्रधरपुर, चाईबासा, नोवामुंडी सहित कई रेल अंडरपास जैसे चक्रधरपुर रेल अंडरपास, चाईबासा रेल अंडर पास संघर्ष का ही नतीजा है कि आज आम जनता को सुविधा मुहैया हो पाई. आज के कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों जनता के अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://ट्रेनों का ठहराव व ओवरब्रिज को लेकर हजारों हस्ताक्षर, 19 को DRM को सौपेंगे ज्ञापन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version