Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित परिसदन के सभागार में झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति के सभापति दीपक बिरुवा, स.वि.स-चाईबासा के अध्यक्षता एवं समिति सदस्य बैधनाथ राम, स.वि.स-लातेहार की मौजूदगी में लंबित आश्वासन एवं अन्य विकासात्मक कार्यों की समीक्षा के निमित्त बैठक का आयोजन किया गया.
इस दौरान सभापति दीपक बिरूवा के द्वारा बताया गया कि बैठक के दौरान पाया गया कि विगत 2011 से अब तक कई मामले लंबित हैं. उन सभी आश्वासनों को लेकर संलग्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा किया गया है. उन्होंने बताया कि लंबित मामलों के निष्पादन के लिए पदाधिकारियों को अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया है. ताकि जो मामले का निराकरण हो चुका है. उसे निष्पादित की सूची में शामिल करते हुए मामले को ड्रॉप आउट किया जा सके और अन्य मामलों पर अग्रत्तर कार्रवाई सुनिश्चित हो.
समीक्षा बैठक में अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल, जिला परिवहन पदाधिकारी के राजहंस, सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता व अन्य उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें :- http://चाईबासा : नेपाल से लौटने पर कबड्डी कोऑर्डिनेटर जयंती देवगम का स्वागत