विधायक दीपक बिरुवा ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

 

Chaibasa : सदर प्रखंड अंतर्गत गांधी टोला जैन मंदिर चौक से एरोड्रम जाने वाली सड़क करीब 2.20 किलोमीटर सड़क राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य होगा। इससे ग्रामीणों में काफी हर्ष है।

इसे भी पढ़े:-

Adityapur BJP worker competition: शिलान्यास के 2 वर्ष बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर भाजपा पार्टी पदाधिकारी- समर्थित जनप्रतिनिधि हुए आमने-सामने

 सोमवार को विधायक दीपक बिरुवा ने इसका भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास का भरोसा दिया। ग्रामीणों ने भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर खुशी जताते हुए विधायक के प्रति आभार जताया। 

 

 

विधायक ने ग्रामीणों की मौजूदगी में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नारियल फोड़कर कर करीब 2 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। 

 

 

बता दें कि विगत 16 दिसंबर 23 को मंझारी प्रखंड के मंझारी हाई स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा इस योजना का शिलान्यास किया गया था। जिसका निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को किया गया।

 

विधायक ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। ग्रामीणों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा. मौके पर मौजूद ग्रामीणों से कहा कि झारखंड सरकार विकास कार्यों में काफी गंभीर है। क्षेत्र में विकास कार्य में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं, हो इसलिए जगह-जगह पुल पुलिया, सड़क आदि का निर्माण करा रही है। यदि किसी तरह की कोई समस्या हो तो हमसे सीधे संपर्क करें। सामूहिकता कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 

 वहीं विधायक ने वहां मौजूद संवेदक से कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो। निर्माण कार्य में अनियमितता नहीं बरती जाए। ससमय सड़क निर्माण कार्य को पूरा किया जाए।

 

 

 मौके पर जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, मुखिया सुमित्रा देवगम, राजू ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे।

http://Adityapur BJP worker competition: शिलान्यास के 2 वर्ष बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर भाजपा पार्टी पदाधिकारी- समर्थित जनप्रतिनिधि हुए आमने-सामने

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version